27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोबो गांव में विरोध, एजेंसी ने एप्रोच सड़क का निर्माण रोका

चाईबासा : सदर प्रखंड की डिलियामार्चा पंचायत के बरीजल, बुरुजल, अमिता एवं डिलियामार्चा के ग्रामीणों ने झींकपानी प्रखंड के उप प्रमुख तरुण कुमार सवैयां व झींकपानी पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप के संयुक्त नेतृत्व में उपायुक्त अरवा राजकमल से मंगलवार को मुलाकात की. ग्रामीणों ने उपायुक्त को रेलवे द्वारा रैयतों को बिना सूचित किये ट्रांसमिशन […]

चाईबासा : सदर प्रखंड की डिलियामार्चा पंचायत के बरीजल, बुरुजल, अमिता एवं डिलियामार्चा के ग्रामीणों ने झींकपानी प्रखंड के उप प्रमुख तरुण कुमार सवैयां व झींकपानी पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप के संयुक्त नेतृत्व में उपायुक्त अरवा राजकमल से मंगलवार को मुलाकात की.
ग्रामीणों ने उपायुक्त को रेलवे द्वारा रैयतों को बिना सूचित किये ट्रांसमिशन लाइन के टावरों का निर्माण कराये जाने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, कंपनी कर्मियों द्वारा रैयतों से फर्जी मुआवजा पत्र पर जबरन अंगूठा लगवाने एवं उन्हें औने-पौने दर पर मुआवजा दिये जाने का आरोप लगाया. इस पर तरुण कुमार सवैयां ने उपायुक्त से रैयतों को विभागीय प्रक्रिया को पूरा कराते हुए सही मुआवजा दिये जाने की मांग की है. जिस पर उपायुक्त ने तत्काल भू-अर्जन पदाधिकारी को उक्त कार्रवाई कर जल्द से जल्द समस्या निपटाने को कहा. उपायुक्त से मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से कृष्ण बारी, धानीराम बारी, जितेंद्र बारी, दामोदर बानरा के साथ ही काफी संख्या में रैयत भी उपस्थित थे.
जमशेदपुर : सोनारी दोमुहानी पुल बनने के महीनों बाद भी सरायकेला-खरसावां जिले में एप्रोच रोड की बाधाएं समाप्त नहीं हुई हैं. बताया जाता है कि डोबो गांव में जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे उग्र विरोध के कारण एजेंसी ने एप्रोच रोड का निर्माण कार्य रोक दिया है. इसकी रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग अौर जिला प्रशासन को दी है. इधर, जिला प्रशासन ने एप्रोच रोड की जद में आने वाली जमीन को क्लियर कराने के लिए रैयतों की जमीन का भू-अर्जन करने के साथ जल्द मुआवजा भुगतान करने अौर अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें