21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल सूखे, तालाब व चुआं से बुझ रही ग्रामीणों की प्यास

जैंतगढ़ : गर्मी बढ़ने के साथ जैंतगढ़ के कुंदरीझोर में जल संकट और गहराने लगा है. करीब 2500 आबादी वाले गांव में चार टोला है. हर साल यहां के लोग गर्मी में पानी के लिए जद्दोजहद करते हैं. कई टोल में सालभर जल समस्या रहती है. साल भर लोग चापाकल और कुआं का पानी पीते […]

जैंतगढ़ : गर्मी बढ़ने के साथ जैंतगढ़ के कुंदरीझोर में जल संकट और गहराने लगा है. करीब 2500 आबादी वाले गांव में चार टोला है. हर साल यहां के लोग गर्मी में पानी के लिए जद्दोजहद करते हैं. कई टोल में सालभर जल समस्या रहती है. साल भर लोग चापाकल और कुआं का पानी पीते हैं. गर्मी में कुआं और चापाकल जवाब दे देते हैं.

यहां के लोग तालाब और 2 किलोमीटर दूर चुआं के पानी से प्यास बुझाते हैं.कुंदरीझोर गांव अंतर्गत मारंग टोला की आबादी 900 है. यहां छह सरकारी चापाकल है. इनमें 5 सूख चुके हैं. दो सरकारी कुआं है. इसमें एक सूख चुका है. दूसरा सूखने की कगार पर है. दो सरकारी तालाब में एक सूख चुका है. एक सूखने की कगार पर है. कोलमसाही की आबादी 500 है. तीन चापाकल में दो सूख चुके हैं. दो कुआं में से एक सूख चुका है. दो तालाब में एक सूख गया है. जोड़ापोखर की आबादी 800 है. 8 चापाकलों में मात्र दो से पानी आ रहा है. 6 कुआं में चार सूख चुका है. दो तालाब में एक सूख गया है. पुंडीगुटू की आबादी 300 है. दो चापाकल में एक सूख चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें