12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक व्यवस्था देख शिक्षकों काे लगायी फटकार

चाईबासा : कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सीके सिंह ने सोमवार की शाम चाईबासा स्थित बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में कई खामियां मिलीं. संयुक्त सचिव ने कहा कि बालिका आवासीय विद्यालय की यही स्थिति रही तो बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने स्थिति को जल्द सुधारने का निर्देश दिया. विद्यालय […]

चाईबासा : कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सीके सिंह ने सोमवार की शाम चाईबासा स्थित बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में कई खामियां मिलीं. संयुक्त सचिव ने कहा कि बालिका आवासीय विद्यालय की यही स्थिति रही तो बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा.
उन्होंने स्थिति को जल्द सुधारने का निर्देश दिया. विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था का स्तर निम्न देख शिक्षकों को फटकार लगायी. क्लास रूम में गंदगी देख प्रभारी प्राचार्य पर जमकर बरसे. बच्चों से पिछली परीक्षा का प्राप्तांक का जवाब नहीं दे पाये. बच्चों ने बताया कि उन्हें प्राप्तांक नहीं बताया गया है. उन्होंने प्राचार्य को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया.
विद्यालय में नहीं है महिला वार्डन
निरीक्षण में पता चला कि बालिका आवासीय विद्यालय में एक भी महिला शिक्षक को वार्डन नहीं बनाया गया है. हालांकि विद्यालय में दो महिला शिक्षक हैं. नियमानुसार बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावास में महिला शिक्षक को ही वार्डन या अधीक्षक नियुक्त किया जाना है.
नौवीं व दसवीं के बच्चों को एकलव्य स्कूल का भ्रमण कराएं
बच्चों में व्यक्तित्व व आत्मविश्वास की कमी देख शिक्षकों को निर्देश दिया कि एकलव्य मॉडल विद्यालय और सिंदरी ले जाकर बच्चों को भ्रमण कराएं. वहां के बच्चों से मिलवाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें