30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड पर बैठे बच्चे व ग्रामीण, पांच घंटे जाम

डुमरिया : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, स्वर्गछीड़ा को एक किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय में विलय करने के विरोध में ग्रामीणों व बच्चों में आक्रोश है. इसके विरोध में सोमवार की सुबह करीब छह बजे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, स्वर्गछीड़ा के करीब 50 विद्यार्थी और अभिभावक हाथों में नारा लिखीं तख्तियां लेकर मुख्य सड़क पर बैठ गये. इससे […]

डुमरिया : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, स्वर्गछीड़ा को एक किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय में विलय करने के विरोध में ग्रामीणों व बच्चों में आक्रोश है. इसके विरोध में सोमवार की सुबह करीब छह बजे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, स्वर्गछीड़ा के करीब 50 विद्यार्थी और अभिभावक हाथों में नारा लिखीं तख्तियां लेकर मुख्य सड़क पर बैठ गये. इससे कारण सड़क जाम हो गया. सड़क से यातायात पूरी तरह ठप हो गयी. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
इसकी सूचना मिलने पर प्रभारी बीइइओ बैकुंठ महतो गांव में पहुंचे. उन्होंने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को काफी देर तक समझाया. इसके बाद सुबह करीब 11 बजे विद्यार्थियों व अभिभावक माने. तब जाकर सड़क जाम हटाया गया. वहीं धीरे-धीरे वाहनों को पास कराया गया.
प्रभारी बीइइओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कहा कि फिलहाल पूर्व की भांति ही उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय स्वर्गछीड़ा में 8 मई से पढ़ाई होगी. स्कूल के पारा शिक्षक विदेशी गोप और शिरोमनी मांडी फिलहाल इसी स्कूल में पढ़ायेंगे. ग्रामीणों और बच्चों की परेशानी को देखते हुए फिलहाल यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि जब तक जिला शिक्षा समिति की ओर से स्कूल के विलय संबंधी में कोई निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक उक्त विद्यालय पूर्व की भांति चलेगी.
दरअसल सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी पांच घंटे विलंब से सड़क जाम स्थल पर पहुंचे. इससे बच्चे और अभिभावकों में विभाग के प्रति रोष है. हालांकि सड़क जाम की सूचना पूर्व में ही ग्रामीणों ने दी थी. इस स्कूल में 73 बच्चे नामांकित हैं. मौके पर मुखिया जितेंद्र नाथ सोरेन, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष पुतली कुई बांडरा, पाचुई कुई, रामू सोरेन, विक्रम बांडरा, रूईबारी बांडरा, डुमनी सोरेन, अमरीश बांडरा, जोसना गोप, कविराज सुंडी, भुकला बांडरा, सुबो गोप, पुतुल गोप समेत अभिभावक स्कूल विलय के विरोध में सड़क पर बैठे थे.
पांच घंटे बाद पहुंचे प्रभारी बीइइओ, ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों को समझाने के बाद हटाया गया जाम, दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें