मझगांव : सिंहभूम लोकसभा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत से पूरे मझगांव में खुशी की लहर है. मझगांव मंडल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के समीप जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. अबीर-गुलाल से सभी ने एक-दूसरे को रंग दिया. इस मौके पर सादिक हुसैन ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने अपना बहुमूल्य वोट भाजपा को देकर दिल्ली में सरकार गढ़ने में अपना योगदान दिया है.
इस जीत के लिए मझगांव मंडल कमेटी जनता को बधाई देती है. यह भाजपा की ही नहीं जनता की जीत है. विधायक प्रतिनिधि जीतेन बेहरा ने कहा कि अब अच्छे दिन आ गये हैं. इस मौके पर केशव गोप, जगदीश नायक, बशी अहमद, अर्जुन गोप, संजीव भाटिया, बेबी, इंद्रजीत, नरेंद्र आदि उपस्थित थे.