चक्रधरपुर : पदमपुर पंचायत के चेलाबेड़ा गांव में स्वराज योजना अभियान कार्यक्रम सह कृषक कल्याण कार्यशाला का उदघाटन विधायक शशिभूषण सामड ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को फसलों के बारें में कई जानकारी दी गयी. पांच किसानों के बीच पाइप, जाली आदि सामग्री का भी वितरण किया गया.
Advertisement
पदमपुर पंचायत के चेलाबेड़ा गांव में स्वराज योजना अभियान
चक्रधरपुर : पदमपुर पंचायत के चेलाबेड़ा गांव में स्वराज योजना अभियान कार्यक्रम सह कृषक कल्याण कार्यशाला का उदघाटन विधायक शशिभूषण सामड ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को फसलों के बारें में कई जानकारी दी गयी. पांच किसानों के बीच पाइप, जाली आदि सामग्री का भी वितरण किया गया. साथ ही अच्छे बागबानी के लिए […]
साथ ही अच्छे बागबानी के लिए नारायण बोदरा, मिपलस नायक को सम्मानित किया गया. विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि लोगों को जागरूक होकर सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहिए. सरकार लाभकारी योजनाओं की घोषणा करती है, लेकिन वह धरातल पर भी उतरना चाहिए. कहा कि राज्य सरकार शिक्षा स्तर को घटाने के लिए स्कूलों का विलय कर रही है. इससे बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है. यदि हमारे बच्चों को शिक्षा नहीं मिलेगी, तो गांव-टोला में अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न होगा.
विधायक श्री सामड ने कहा कि सरकार स्कूलों का विलय बंद करें, अन्यथा जनता के साथ मिल कर झामुमो सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. मौके पर मुख्य रूप से मुखिया मेंजो हेंब्रम, पूर्व मुखिया पीरू हेंब्रन, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन, जिला कृषि पदाधिकारी, परेश मंडल, संदीप केरकेट्टा समेत ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement