समय रहते पुलिस कर्मियों ने हाजत में घुसकर बचायी जान
Advertisement
रेलवे पुलिसकर्मी की पत्नी से दुष्कर्म में एक गिरफ्तार
समय रहते पुलिस कर्मियों ने हाजत में घुसकर बचायी जान बीते 27 अप्रैल को दो आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस चाईबासा : बीते 27 अप्रैल को नशे में रेल पुलिस कर्मचारी के घर में घुसकर पत्नी से गैंगरेप के एक आरोपी पुलहाता निवासी नकुल खलको […]
बीते 27 अप्रैल को दो आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस
चाईबासा : बीते 27 अप्रैल को नशे में रेल पुलिस कर्मचारी के घर में घुसकर पत्नी से गैंगरेप के एक आरोपी पुलहाता निवासी नकुल खलको (19) को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. जेल भेजने के पूर्व आरोपी ने हाजत की दरी फाड़कर रस्सी बना फांसी लगा ली. पुलिस कर्मियों ने देख उसकी जान बचायी. उसे पहले चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल (जमशेदपुर) भेजा गया. वहीं मामले का दूसरा आरोपी मेरी टोला निवासी सूरज मिंज अब भी फरार है.
उक्त जानकारी बुधवार को मुफस्सिल थाना में डीएसपी (हेडक्वार्टर) प्रकाश सोय ने पत्रकारों को दी. आरोपियों ने पीड़िता के समक्ष झूठी कहानी गढ़ी : डीएसपी ने बताया कि घटना के पूर्व आरोपियों ने झूठी कहानी गढ़ी थी. इसके कारण उनकी पहचान हो पायी. आरोपी नकुल की गिरफ्तारी बुधवार की सुबह 6 बजे पुलहातु से हुई. आरोपियों ने पीड़िता से कहा था कि उसका पति उन्हें परेशान करता है. इसका बदला लेने के लिये वे दुष्कर्म कर रहे हैं. पुलिस इसे आधार मानकर संदिग्धों की सूची तैयार की थी. साथ में हांड़िया व गांजा पीते थे दोनों आरोपी : नकुल ने बताया कि मेरीटोला के हांड़िया गोदाम में उसकी दोस्ती सूरज मिंज से हुई.
इसके बाद दोनों साथ में हांड़िया और गांजा पीने लगे. मधुबाजार में साधु पंडित के यहां से 20 रुपये में एक पुड़िया गांजा खरीदकर पीते थे. घटना वाले दिन 27 अप्रैल को वह और सूरज मंगलाहाट में हांड़िया पीने गये थे. दोनों साढ़े चार बजे स्टेशन के पास बाबा होटल में बैठे थे. सूरज की प्रेमिका वहां आयी थी. इसके बाद आंधी देख दोनों मुर्गापाड़ा रोड से निकलते समय पुलिस वाले घर में घुस गये. पीड़िता के पति द्वारा आरोपियों को प्रताड़ित करने की बात गलत: पीड़िता के पति द्वारा आरोपियों को प्रताड़ित करने की बात गलत निकली. चोरी के मामले में जिस समय सूरज पकड़ाया था, उस समय पीड़िता के पति की ड्यूटी वहां पर नहीं थी. बाद में भी उसका पाला कभी आरोपियों से नहीं पड़ा था.
हाजत में फांसी लगाने का प्रयास
रेल पुलिस कर्मी को ड्यूटी जाते देख बनाया प्लान
नकुल ने कहा कि रेल पुलिस कर्मचारी को क्वार्टर से निकल ड्यूटी जाते देख सूरज ने उसके घर में घुसने की बात कही. दोनों दीवार फांद घर घुसे थे. यहां उसकी पत्नी अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. महिला ने हमसे इस तरह घर में घुसने का कारण पूछा. हमने कहा कि तुम्हारा पति हमें तंग करता है. इसका बदला लेने आये हैं. हमने भय दिखाकर महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. नकुल ने पहले दुष्कर्म किया. हमने पैसे व दो मोबाइल फोन लूट लिये. सूरज ने लूटे गये पैसे से 800 रुपये उसे दिये. दोनों मोबाइल व बाकी पैसे अपने पास रख लिये.
दुष्कर्म के बाद पीड़िता से माफी मांगी
दुष्कर्म के बाद आरोपी नकुल ने आंटी संबोधित कर पीड़िता से माफी मांगी थी. इसके बाद उसने सोचा कि उसका गुनाह माफ हो गया है. वह घटना को भूल
चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement