चाईबासा : युवाओं को वन विभाग में नौकरी दिलाने तथा ग्रामीणों को खतियान का नकल निकाल कर देने के नाम पर ठगी करनेवाला एक फर्जी रेंजर सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
उसे सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर चाईबासा मंगलाहाट गुदड़ी स्थित एक हंड़िया गोदाम से गिरफ्तार किया. ठग ने पूछताछ में अपनी पहचान आदित्यपुर थाना क्षेत्र के छोटा गम्हरिया निवासी दीपेश प्रधान के रूप में बतायी है. उस पर कुमारडुंगी, जगन्नाथपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र समेत आसपास के क्षेत्रों के बेरोजगार युवकों से वन विभाग में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी दिलाने और ग्रामीणों से खतियान का नकल निकलवाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप है.