चाईबासा. उपायुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ की बैठक
Advertisement
मैट्रिक के 39 केंद्रों पर 13377, इंटर के 16 केंद्रों पर 9235 परीक्षार्थी
चाईबासा. उपायुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ की बैठक 13 उड़न दस्ते व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त चाईबासा : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण कराने के लिए सोमवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. इसमें बताया गया कि मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09:45 से 1 बजे तक […]
13 उड़न दस्ते व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
चाईबासा : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण कराने के लिए सोमवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. इसमें बताया गया कि मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09:45 से 1 बजे तक 8 से 21 मार्च तक होगा. इसके लिये कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें कुल 13377 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5.15 तक 8 मार्च से 27 मार्च तक चलेगा. इसके लिए कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें कुल 9235 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष के रूप में अपर उपायुक्त, चाईबासा प्रतिनियुक्त किये गए हैं. उनकी दूरभाष संख्या 06582-253001, 9431129605 है. 13 उड़न दस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश : डीसी ने कहा कि झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा. परीक्षा में अनुचित तरीकों को प्रयोग या छल करते हुए अनुचित तरीके से सहायता देने या दुष्प्रेरित करने और षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल व पेट्रोलिंग दल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे. प्रत्येक केंद्रों में सीसीटीवी की व्यवस्था होगी. इसके लिये सभी केंद्राधीक्षक को 15-15 हजार रुपये दिये गये हैं.
केंद्र के 500 गज की परिधि में धारा 144
परीक्षा केंद्र के 500 गज परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा परीक्षा अवधि में प्रभावी रहेगी. पूर्व में महिला महाविद्यालय, चाईबासा में मैट्रिक व इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र बनाये गया था. कतिपय कारणों से उसे हटा लिया गया है. महिला महाविद्यालय में आवंटित परीक्षार्थियों का मैट्रिक के लिए एसपीजी मिशन बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा और इंटर के लिए पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
किसी परीक्षार्थी को समस्या नहीं हो इसके लिए महिला महाविद्यालय, चाईबासा को जिस विद्यालय के परीक्षार्थी हैं, उसे आवश्यक निर्देश दिया गया है. प्रावधान के अनुसार इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया जाना था. लेकिन मनोहरपुर, आनंदपुर, गुदड़ी व गोइलकेरा के परीक्षार्थियों के आवागमन व चक्रधरपुर में आवागमन की समस्या को देखते हुए उक्त प्रखंडों का इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र उसी प्रखंड में रखा गया है. मौके पर सभी स्कूल के प्रिंसिपल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement