ओझा के बहकावे में आकर पोता ने उठाया कदम
Advertisement
डायन बता दादी को हथियार लेकर दौड़ाया, ग्रामीणों ने बचायी जान
ओझा के बहकावे में आकर पोता ने उठाया कदम विधायक शशिभूषण सामड ने गांव पहुंचकर करायी सुलह अंधविश्वास से दूर रहें ग्रामीण: विधायक चक्रधरपुर : चक्रधरपुर की इटोर पंचायत स्थित आदिवासी टोला में ओझा के चक्कर में पोता तुराम सामड ने दादी जिंगी सामड (80) को डायन बता धारदार हथियार लेकर दौड़ा दिया. इस बीच […]
विधायक शशिभूषण सामड ने गांव पहुंचकर करायी सुलह
अंधविश्वास से दूर रहें ग्रामीण: विधायक
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर की इटोर पंचायत स्थित आदिवासी टोला में ओझा के चक्कर में पोता तुराम सामड ने दादी जिंगी सामड (80) को डायन बता धारदार हथियार लेकर दौड़ा दिया. इस बीच गांव के कुछ लोगों ने दादी को एक घर में बंद कर दिया. वहीं विधायक शशिभूषण सामड को घटना की सूचना दी. घटना सोमवार की है. विधायक ने गांव पहुंचकर तुराम (पोता) को समझाया. उन्होंने परिवार व ग्रामीणों संग बैठक की. विधायक ने कहा कि झाड़फूंक से इलाज कराना बेवकूफी है. किसी प्रकार की बीमारी हो तो शीघ्र अस्पताल या डॉक्टर के पास जायें. अंधविश्वास से दूर रहें. परिजनों को विधायक ने सहायता राशि देकर तुराम के बीमार पिता को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. मौके पर मुंडा बिरसा बांदिया, बिरसा मुंडा, राम प्रसाद, दामु बांदिया, मोरा, मोतीलाल व अन्य मौजूद थे.
पिता की आंख का इलाज झाड़ फूंक से करा रहा था
जानकारी के मुताबिक आदिवासी टोला निवासी घनश्याम सामड (60) की आंख में तीन माह पूर्व कुछ तकलीफ हुई थी. परिवार के सदस्यों ने समय पर इलाज नहीं कराया. इससे जख्म बढ़ गया. घनश्याम का बेटा तुराम सामड आदित्यपुर में मजदूरी करता है. इसके चलते तुराम अपने पिता का इलाज आदित्यपुर के समीप एक गांव में झाड़फूंक से कराने लगा. झाड़फूंक से घनश्याम का जख्म बढ़ गया.
ओझा ने कहा, तुम्हारी दादी ने कुछ किया है
बताया गया कि तुराम दो-चार दिन पूर्व आदित्यपुर गया. वहां झाड़फूंक करने वाले ओझा ने कहा कि तुम्हारे दादी ने कुछ कर दिया है. इस कारण झाड़ फूंक व दवा काम नहीं कर रही है. इसके बाद सोमवार को आदित्यपुर से लौट कर तुराम अपनी दादी जिंगी सामड (80) को जान से मारने के लिए धारदार हथियार लेकर दौड़ाने लगा.
भूमि विवाद को डायन का मामला बना रहे : करम
बैठक में करम सिंह सामड ने कहा कि घनश्याम मेरा बड़ा भाई है. दोनों के परिवार में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा होता रहा है. तुमार जमीन विवाद को डायन की शक्ल देकर अपने दादी जिंगी को मारना चाह रहा था. जिंगी सामड मेरे साथ रहती है.
रजौली से प्रेमी के घर रांची पहुंची युवती ने खाया जहर
रामगढ़. प्रेमी पर शारीरिक शोषण का भी आरोप
बिहार के रजौली की युवती भाग कर प्रेमी के घर रांची पहुंची
प्रेमी के पिता व माता युवती को पहुंचाने जा रहे थे रजौली, रामगढ़ घाटी में युवती ने खाया जहर.
ईलाज के लिए लाया गया रामगढ़ सदर अस्पताल, गंभीर स्थिति को देखते हुये युवती रिम्स रेफर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement