भू-धंसान से आसपास की जमीन में दरारें पड़ गईं
Advertisement
इंदिरा नगर में बना गोफ, समा गया पूरा घर, लोगों में दहशत धनबाद
भू-धंसान से आसपास की जमीन में दरारें पड़ गईं मुगमा : धनबाद के मुगमा स्टेशन रोड स्थित इंदिरानगर में सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे जोरदार आवाज के साथ एक कच्चे टाली के मकान में गोफ बन गया. गोफ में पूरा घर समा गया. साथ ही आसपास की जमीन में दरारें पड़ गईं. हालांकि इस […]
मुगमा : धनबाद के मुगमा स्टेशन रोड स्थित इंदिरानगर में सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे जोरदार आवाज के साथ एक कच्चे टाली के मकान में गोफ बन गया. गोफ में पूरा घर समा गया. साथ ही आसपास की जमीन में दरारें पड़ गईं. हालांकि इस घटना से किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है, क्योंकि घर मालिक एक वर्ष पहले ही घर छोड़ कर अनयत्र चला गया है. लेकिन, घटना से इंदिरा नगर में रहने वाले लोगों में दहशत व भय का माहौल बना हुआ है.
लोगों ने बताया कि सोमवार की दोपहर में अचानक जोरदार आवाज सुनकर सभी अपने घरों से निकल गये. लोगों ने देखा कि गांव के पूरब छोर में एक कच्चा टाली के घर के अंदर दस फुट की दायरे में 25 से 30 फीट का गोफ बन गया. साथ ही आसपास जमीन व पीसीसी सड़क पर दरारें पड़ गई है. लोगों ने कहा कि बराबर हो रही इस घटना के बावजूद भी न तो जिला प्रशासन व इसीएल अधिकारी और न ही किसी राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ता इंदिरा नगर के लोगों की सुध लेने आये हैं.
जमीन के अंदर से निकल रही गैस: इंदिरा नगर के लोगों का कहना है कि बराबर पड़ रही दरार व गोफ से तो लोग परेशान हैं ही. वहीं आसपास के गोफ व दरार से निकल रहे गैस से भी काफी परेशानी हो रही है. निकलने वाली गैस से सांस की बीमारी होने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है. गैस के साथ-साथ पास में फेंके गये फ्लाई एस भी उड़ कर घरों में घुस रहा है.
आसपास के क्षेत्र में बराबर पड़ रही दरार: इंदिरा नगर व शिवडंगाल के आसपास बराबर दरार पड़ने व भू-धंसान की घटना हो रही है. यदि जिला प्रशासन व इसीएल प्रबंधन जल्द ही कोई उपाय नहीं करती है, तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
ऐसी घटना की जानकारी नहीं है. जानकारी लेकर भराई कार्य कराया जायेगा. उस क्षेत्र को पहले ही डेंजर जोन क्षेत्र घोषित किया जा चुका है और बोर्ड भी लगा दिया गया है.
ओपी यादव, एजीएम इसीएल मुगमा एरिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement