मनोहरपुर : आबकारी विभाग के निरीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में मनोहरपुर तथा आनंदपुर में अवैध शराब का कारोबार कर रहे होटलों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान मनोहरपुर के अलावा अन्य स्थानों से कुल 309 लीटर विदेशी शराब,195 लीटर बीयर तथा 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. साथ ही अवैध शराब के कारोबार के आरोप में मनोहरपुर से दो व नोवामुंडी से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जबकि मामले में मनोहरपुर से चार व बड़ा जामदा से एक कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी देते हुए आबकारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मनोहरपुर, आनंदपुर, नोवामुंडी व बड़ा जामदा में अवैध शराब का कारोबार कर रहे होटलों पर छापेमारी की गयी. मनोहरपुर से प्रदीप तिवारी व तेजिंदर भाटिया को गिरफ्तार किया गया है. मौके से फरार हुए मनोहरपुर के चार कारोबारियों पर भी विभाग ने मामला दर्ज किया है. जहां मनोहरपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप संचालित चार होटल मालिक राजेश साव, महेंद्र साव, कृष्णा साव, किशोर साव समेत बड़ा जामदा निवासी दिलीप सूद पर मामला दर्ज किया गया .