1,78,263 घरों की 8.95 लाख आबादी होगी लाभान्वित
Advertisement
11 प्रखंडों में 2021 तक पाइप से होगी घरों में पानी की सप्लाई
1,78,263 घरों की 8.95 लाख आबादी होगी लाभान्वित खूंटपानी प्रखंड में 134 करोड़ से लगेगी पेयजल आपूर्ति योजना चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के 11 प्रखंडों के 95 फीसदी घरों (1,78,263 घर) में वर्ष 2021 तक पाइप से पेयजलापूर्ति की जायेगी. जिले में हर वर्ष गर्मी के मौसम में होने वाले जल संकट से निजात […]
खूंटपानी प्रखंड में 134 करोड़ से लगेगी पेयजल आपूर्ति योजना
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के 11 प्रखंडों के 95 फीसदी घरों (1,78,263 घर) में वर्ष 2021 तक पाइप से पेयजलापूर्ति की जायेगी. जिले में हर वर्ष गर्मी के मौसम में होने वाले जल संकट से निजात के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग चाईबासा ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. विभाग इसके लिए 800 करोड़ रुपये जिला मिनरल फंड से खर्च करेगा. कई प्रखंडों में 100 करोड़ से अधिक की योजना क्रियान्वित किया जायेगा. इन प्रखंडों की 8.95 लाख आबादी को शुद्ध पेयजल मिलेगा.
12 जगहों पर छोटी जलापूर्ति योजनाएं
वहीं 100 करोड़ की लागत से 12 छोटी जलापूर्ति योजनाएं शुरू की जायेंगी. इसमें से सात योजनाओं का काम शुरू हो गया है. वहीं पांच योजनाएं प्रक्रिया में है. इनमें 7.7 करोड़ की गाइसुटी, 8.5 करोड़ से जैंतगढ़, 15.3 करोड़ से मझगांव, 5.4 करोड़ से जलधर, 6.29 करोड़ से मुरडीह, 9.59 करोड़ से कुरसी व 8.4 करोड़ की लागत से तुइबीर में पेयजल अपूर्ति योजना का काम चल रहा है.
दो जगहों पर माइंस क्विट से लिया जायेगा पानी
बंद माइंस में स्टोर पानी को पेयजल के लिए इस्तेमाल करने की योजना है. इसके तहत सदर प्रखंड के पातागुइरा स्थित माइंस क्विट से पानी लेकर घरों तक सप्लाई करने के लिये 1.12 करोड़ की लागत से योजना शुरू की गयी है. इसी तरह जगन्नाथपुर के महाराजा माइंस से पानी लेकर घरों तक सप्लाई करने के लिये 13.67 करोड़ की लागत से योजना शुरू की गयी है.
सदर में 94, तांतनगर में 92 व नोवामुंडी 85 करोड़ रुपये होंगे खर्च
हर वर्ष गर्मी में होने वाले जल संकट से मिलेगी निजात
पेयजल व स्वच्छता विभाग चाईबासा ने उठाया कदम
नदी से पानी लेकर पहुंचाया जायेगा चार प्रखंडों में योजना शुरू
सभी योजनाओं में नदी से पानी लेकर फिल्टरिंग के बाद घरों में पाइप से सप्लाई की जायेगी. विभाग ने चार प्रखंडों में योजनाएं शुरू की है. इनमें खूंटपानी, सदर, नोवामुंडी व तांतनगर प्रखंड शामिल है. खूंटपानी प्रखंड में 134 करोड़, सदर प्रखंड में 94 करोड़, तांतनगर प्रखंड में 92 करोड़ व नोवामुंडी प्रखंड में 85 करोड़ की लागत से योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा.
अन्य सात प्रखंड टोंटो, झींकपानी, हाटगम्हरिया, मझगांव, जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी व मंझारी में बड़ी योजना शुरू की जायेगी. हाटगम्हरिया व मझगांव की डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया में है. वहीं टोंटो व झींकपानी के लिये डीपीआर तैयार की जा रही है. जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी व मंझारी में सर्वे कार्य चल रहा है.
किन प्रखंडों में कितने को मिलेगा लाभ
प्रखंड घर आबादी
खूटंपानी 15891 83047
चाईबासा 17032 86389
तांतनगर 12374 63910
नोवामुंडी 23841 99169
जिले के 11 प्रखंडों के 95 प्रतिशत घरों में पाइप से पेयजल पहुंचाने की योजना है. इसपर 800 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. खूंटपानी प्रखंड में 134 करोड़ रुपये की लागत से पेयजलापूर्ति योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है.
– प्रभुदयाल मंडल, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी चाईबासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement