राउरकेला सेक्टर 19 के आइजीएच कॉलोनी निवासी अनिल नायक गिरफ्तार
Advertisement
नौकरी का झांसा देकर ठगा, गिरफ्तार
राउरकेला सेक्टर 19 के आइजीएच कॉलोनी निवासी अनिल नायक गिरफ्तार मनोहरपुर : बंडामुंडा पुलिस ने एनआइटी में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में राउरकेला सेक्टर 19 के आइजीएच कॉलोनी निवासी अनिल नायक (27) को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल राउरकेला एवं बंडामुंडा क्षेत्र के करीब दो दर्जन बेरोजगारों को राउरकेला […]
मनोहरपुर : बंडामुंडा पुलिस ने एनआइटी में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में राउरकेला सेक्टर 19 के आइजीएच कॉलोनी निवासी अनिल नायक (27) को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल राउरकेला एवं बंडामुंडा क्षेत्र के करीब दो दर्जन बेरोजगारों को राउरकेला के एनआइटी में सरकारी नौकरी दिलाने का दावा करके ठगी करता था.
बंडामुंडा थाने में सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में थाना प्रभारी शुशांत दास ने बताया कि बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी निवासी मनोज कुमार साहू (32) ने आरोपी अनिल नायक के खिलाफ बंडामुंडा थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसके मुताबिक आरोपी अनिल ने राउरकेला एनआइटी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मनोज साहू समेत दो दर्जन लोगों से पांच- पांच हजार रुपये ऐंठ लिया था.
आरोपी अनिल ने सभी युवकों से कहा था कि नौकरी मिल जाने पर सभी को एक एक लाख रुपये देने पड़ेंगे.
जिसके बाद काफी दिनों तक टालमटोल करने के बाद अनिल ने सभी युवकों को राउरकेला एनआइटी से जुड़े कुछ फर्जी दस्तावेज दिये. जब युवक दस्तावेज लेकर एनआइटी पहुंचे, तब अधिकारियों ने दस्तावेज को फर्जी बताया. जिसके बाद मनोज साहू ने बंडामुंडा थाने में मामला दर्ज कराया. बंडामुंडा पुलिस ने अनिल नायक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. पुलिस को आरोपी अनिल के पास से राउरकेला एनआइटी संस्था से जुड़े फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement