सरकारी स्कूलों में उपस्थिति व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए खर्च कर रही सरकार, नहीं हो रहा लाभ
Advertisement
1.47 लाख छात्रों को मिले 9.31 करोड़, किसी ने नहीं खरीदा स्कूल किट
सरकारी स्कूलों में उपस्थिति व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए खर्च कर रही सरकार, नहीं हो रहा लाभ चाईबासा : राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को किट खरीदने के लिए सीधे खाते में पैसे भेज रही है, जबकि विद्यार्थी इस राशि का उपयोग नहीं कर […]
चाईबासा : राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को किट खरीदने के लिए सीधे खाते में पैसे भेज रही है, जबकि विद्यार्थी इस राशि का उपयोग नहीं कर रहे हैं. पश्चिम सिंहभूम के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के 1,47,735 विद्यार्थियों के खाते में 9 करोड़ 31 लाख 83 हजार रुपये भेजे गये. जबकि विद्यार्थियों ने किट की खरीदारी नहीं की.
पिछले वर्ष करीब 90 हजार विद्यार्थियों ने नहीं खरादे किट : वित्तीय वर्ष में जिले को 14 करोड़ 50 लाख 45 हजार 25 रुपये आवंटित किये गये थे. वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 में 16 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपये आवंटित किये गये. इनमें से एक लाख 15 हजार 222 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में विभाग ने कुल 7 करोड़ 34 लाख 94 हजार रुपये किट खरीदारी के लिए भेजा. इनमें से केवल 16 हजार 980 बच्चों ने स्कूली किट की खरीदारी की.
उपस्थिति से कम छात्रों के बैंक खातों में हस्तांतरित हुई राशि
वर्ष 2016-17 में जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या कुल 2 लाख 39 हजार 632 रही. इसमें 2 लाख 24 हजार 310 विद्यार्थियों की उपस्थिति विद्यालय में 50 प्रतिशत से अधिक रहीं. बावजूद इसके जिला शिक्षा विभाग ने मात्र 1 लाख 47 हजार 735 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में दैनिक स्कूली किट प्रतिवेदन की राशि हस्तांतरित की. वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 2 लाख 48 हजार 296 रहीं. 1 लाख 97 हजार 542 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति विद्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक पायी गई.
इस वर्ष भी विभाग द्वारा 1 लाख 15 हजार 222 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में रुपये किट की खरीदारी के लिए हस्तांतरित किये गये.
खाता नहीं खुलने से कई छात्र लाभ उठाने से रह गये वंचित : जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले 1 लाख 97 हजार 542 छात्र-छात्राओं में विभाग ने अबतक मात्र 1 लाख 15 हजार 222 विद्यार्थियों का बैंक खाता खोला. इस कारण जिले के 82 हजार 320 छात्र-छात्राएं स्कूल किट की राशि से वंचित रह गये. वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के विद्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 2 लाख 24 हजार 310 रहीं, जिसमें विभाग की ओर से कुल 1 लाख 47 हजार 735 विद्यार्थियों का बैंक खाता खोलवाया गया. जिस कारण 77 हजार 961 छात्र-छात्राएं स्कूल कीट की राशि नहीं प्राप्त कर सकें.
चक्रधरपुर प्रखंड में विद्यार्थियों की उपस्थिति ज्यादा : चक्रधरपुर प्रखंड के सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सबसे अधिक रही. 25 हजार 519 नामांकित छात्र-छात्राओं में 24 हजार 662 विद्यार्थियों ने 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की. वहीं दूसरे स्थान पर जगन्नाथपुर प्रखंड रहा. यहां 18 हजार 142 नामांकित छात्र-छात्राओं में से 17 हजार 291 विद्यार्थियों ने 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की. तीसरे स्थान पर चाईबासा रहा. चाईबासा में 17 हजार 515 नामांकित छात्र-छात्राओं में से 16 हजार 664 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति 50 प्रतिशत से अधिक दर्ज की.
विभाग में जमा हैं 13 करोड़ 42 लाख रुपये
वर्ष 2016-17 में जिला के पहली से पांचवी तक के 99 हजार 580 बच्चों को जिला शिक्षा विभाग से कुल 5 करोड़ 87 लाख 522 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये. वहीं छठी से आठवीं तक के 48 हजार 155 बच्चों को विभाग से कुल 3 करोड़ 44 लाख 30 हजार रुपये स्कूली किट की खरीदारी के लिए दिये गए. विभाग के पास 4 करोड़ 75 लाख 71 हजार राशि शेष बचे रह गये. वित्तीय वर्ष 2015-16 में पहली से पांचवीं तक के 71 हजार 114 छात्र-छात्राओं को विभाग से कुल 4 करोड़ 19 लाख 57 हजार राशि उपलब्ध करायी गई. कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को कुल 3 करोड़ 15 लाख 37 हजार रुपये दिये गए. जिसमें मात्र 16 हजार 980 विद्यार्थियों ने स्कूली कीट की खरीदारी की. इस वित्तीय वर्ष भी विभाग के पास 8 करोड़ 66 लाख 15 हजार रुपये शेष बचे रह गए थे. इस कारण दोनों वित्तीय वर्षों को मिलाकर स्कूली किट के लिए आवंटित राशि का कुल 13 करोड़ 42 लाख 53 हजार रुपये शिक्षा विभाग के पास जमा है.
छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में विभाग द्वारा हस्तांतरित राशि निकासी होने पर दैनिक स्कूल किट प्रतिवेदन जैसे जूते, स्कूल बैंग, कॉपी-किताब आदि के खरीदारी की जानकारी प्राप्त होती है. खरीदारी नहीं हुई तो इसकी जानकारी ली जायेगी.
– नीलम आइलीन टोप्पनो, जिला शिक्षा अधिक्षक, पश्चिमी सिंहभूम.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रखंड कुल नामांकन 50% उपस्थिति छात्रों को हस्तांतरित खाता खोलना खरीदारी नहीं की वाले छात्र राशि शेष
चाईबासा 17515 16664 8254 8410 0
तांतनगर 11017 10166 15552 1386 0
टोन्टो 11702 10851 2675 8176 0
मंझारी 11831 10980 7295 3685 0
कुमारडुंगी 10031 9162 7196 1966 0
मझगांव 13915 13064 13064 0 0
झींकपानी 7547 6696 5165 1531 0
हाटहम्हरिया 12627 11776 4240 7536 0
जगन्नाथपुर 18142 17291 13716 3575 0
नोवामुंडी 16826 15975 11914 4061 0
चक्रधरपुर 25519 24662 17876 6786 0
खूंटपानी 13345 12503 10345 2158 0
बंदगांव 14685 13836 7461 6375 0
मनोहरपुर 14745 13894 3572 10322 0
आनंदपुर 6692 5841 803 5033 0
सोनुवा 13258 12407 4666 7741 0
गुदड़ी 6287 5436 5356 80 0
गोइलकेरा 13957 13106 12585 77691 0
कुल 239632 224310 147735 77761 0
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement