30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु में ब्यूटी पार्लर का बिजनेस के नाम पर 19 लाख रुपये का गबन

चाईबासा की प्रियंका ने पड़ोसी सहित नौ पर मामला दर्ज कराया एक साल बाद पैसे का हिसाब मांगने पर हत्या की मिल रही धमकी चाईबासा : बेंगलुरु में ब्यूटी पार्लर का बिजनेस के नाम पर 19 लाख 17 हजार रुपये गबन करने का मामला दर्ज हुआ है. मामला चाईबासा के बड़ा नीमडीह का है. बिजनेस […]

चाईबासा की प्रियंका ने पड़ोसी सहित नौ पर मामला दर्ज कराया

एक साल बाद पैसे का हिसाब मांगने पर हत्या की मिल रही धमकी
चाईबासा : बेंगलुरु में ब्यूटी पार्लर का बिजनेस के नाम पर 19 लाख 17 हजार रुपये गबन करने का मामला दर्ज हुआ है. मामला चाईबासा के बड़ा नीमडीह का है. बिजनेस का हिसाब मांगने पर प्रियंका देवी को जान मारने की धमकी दी जा रही है. चाईबासा के बड़ा नीमडीह निवासी प्रियंका देवी ने सदर थाना में 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. आरोपियों में पड़ोसी आशा देवी, विकास कुमार, शिव विलास सिंह, पूनम देवी, चंदन कुमार, रत्नेश कुमार, सिंडी ओभीड व जेनी लाफरी ( सभी बड़ा नीमडीह) हैं. प्रियंका ने बताया कि पड़ोसी आशा देवी के साथ दोस्ती है. 16 जनवरी 2017 को आशा और उसके पिता शिवविलास सिंह, भाई विकास कुमार सिंह उसके घर पहुंचे.
उन्होंने कहा बेंगलुरु में ब्यूटी पार्लर का बिजनेस करेंगे. इसके लिए मोटी रकम की जरूरत है. बाजार से लोन लेकर मदद करो. बिजनेस शुरू होने से बाद धीरे-धीरे रुपये वापस कर देंगे. प्रियंका ने आशा और विकास पर विश्वास कर मार्केट से कर्ज लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चाईबासा शाखा में आशा सिंह के खाते में एक लाख 40 हजार रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा के खाते में 10, 77,000 और संजय कुमार के आइडीबीआइ बैंक के माध्यम से 7 लाख रुपये आशा को दिये. बाकी रुपये विकास सिंह, चंदन कुमार, जेनी लाफरी , रत्नेश कुमार, पूनम देवी व सिंडी ओभीड के खाते में जमा किये. एक साल बाद पैसे का हिसाब मांगने पर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है. उन्होंने बताया कि 19 लाख 17 हजार रुपये गबन किया है. 12 दिसंबर को वह बाजार गयी थी. रास्ते में रत्नेश कुमार ने उसकी स्कूटी रोककर पिस्तौल का भय दिखाकर 36 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद जान मारने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें