अधिकारी घर बैठे कर सकेंगे निगरानी
गोइलकेरा : रेलवे में पेट्रोलिंग करने वाले पेट्रोलमैन पर अब कड़ी निगरानी रखने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में गश्ती करने वाले पेट्रोलमैन को जीपीएस डिवाइस उपलब्ध कराया गया हैं. मोबाइल एप के माध्यम से अधिकारी घर बैठे ही पेट्रोलमैन पर निगरानी रख सकेंगे. गोइलकेरा के डीटीएम क्षेत्र में कुल 9 पेट्रोलमैन को यह सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. पेट्रोलमैन के चलने के साथ एप पर उसकी वास्तविक स्थिति दिखने लगेगी.
