अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा
Advertisement
जैंतगढ़ : बकरी चराने गयी वृद्धा की हुई हत्या
अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है जैंतगढ़ : झूंपुरा थानांतर्गत कुलडीहा गांव में बकरी चराने गयी महिला मोंगडी माझी (60) की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों का सुराग नहीं मिल पाया है. घटना की शिकायत चंपुआ थाने दर्ज कर […]
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है
जैंतगढ़ : झूंपुरा थानांतर्गत कुलडीहा गांव में बकरी चराने गयी महिला मोंगडी माझी (60) की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों का सुराग नहीं मिल पाया है. घटना की शिकायत चंपुआ थाने दर्ज कर झूंपुरा भेजा दिया गया है. मिली सूचना के मुताबिक मोंगडी माझी (60) रोजाना की तरह गुरुवार को बकरी चराने के लिये गांव के पास जंगल की ओर गयी थी. दोपहर दो से ढ़ाई बजे के बीच किसी ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. वह गंभीर रूप से घायल होकर पड़ी थी.
गांव के कुछ लोगों ने उसे घायल देखा. इसकी जानकारी उसके भतीजे शंकर मांझी दी. जिसके बाद मोंगडी को इलाज के लिये चंपुआ ले जाया गया. चंपुआ पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. प्राथमिक अनुसंधान के बाद माना जा रहा है कि मोंगडी की हत्या जादू टोना के संदेह में की गयी है. गांव के किसी व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement