18 को खूंटपानी में कोल्हान की आजादी की करनेवाले थे घोषणा, निषेधाज्ञा लागू
Advertisement
रामो बिरूवा पर होगा देशद्रोह का मुकदमा
18 को खूंटपानी में कोल्हान की आजादी की करनेवाले थे घोषणा, निषेधाज्ञा लागू चाईबासा : कोल्हान को अलग राज्य का दर्जा देने का दावा करनेवाले रामो बिरूवा पर प्रशासन देशद्रोह का मुकदमा करेगा. रामो बिरूवा के 18 दिसंबर को खूंटपानी के भोया पंचायत के बिंदीबासा में होनेवाले कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन ने धारा 144 लगा […]
चाईबासा : कोल्हान को अलग राज्य का दर्जा देने का दावा करनेवाले रामो बिरूवा पर प्रशासन देशद्रोह का मुकदमा करेगा. रामो बिरूवा के 18 दिसंबर को खूंटपानी के भोया पंचायत के बिंदीबासा में होनेवाले कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है.
राज्य सरकार के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रह चुके रामो बिरूवा ने पोस्टर व बैनर के जरिये लोगों में प्रचारित किया था िक 18 दिसंबर को कोल्हान की आजादी की घोषणा की जायेगी. खूंटपानी समेत विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर बैनर के माध्यम से इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था. मानकी-मुंडा से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गयी थी. इसकी भनक लगते ही शनिवार को सदर थाना में एसडीओ आर रॉनिटा व मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने सदर चाईबासा, मंझारी तथा खूंटपानी प्रखंड के मानकी-मुंडा संग बैठक की. मंझारी प्रखंड के भागाबिला गांव निवासी रामो बिरूवा की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम में नहीं जाने की मानकी-मुंडा को हिदायत दी.
एसडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यक्रम में जाने वाले मानकी-मुंडा और पूर्व बीडीओ रामो बिरूवा पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होगा. कार्यक्रम स्थल पर धारा 144 लागू, पोस्टर-बैनर जब्त
खूंटपानी के भोया के बिंदीबासा स्थित प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु लगाये पोस्टर-बैनर को भी प्रशासन ने जब्त कर लिया है. आसपास के ग्रामीणों को भी कार्यक्रम में नहीं जाने की चेतावनी दी गयी है. सदर थाना में आयोजित बैठक में सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, पांड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह समेत मानकी-मुंडा उपस्थित थे.
कोल्हान को देश से अलग स्टेट बता रहे थे रामो बिरूवा एंड कंपनी
एसडीओ आर रॉनिटा ने बताया कि रामो बिरूवा द्वारा खुद को कोल्हान के मालिक के रूप में प्रचारित किया जा रहा था. रामो बिरूवा व उसके सहयोगियों द्वारा बताया जा रहा था कि कोल्हान भारत एवं झारखंड से अलग एक राज्य है. रामो बिरूवा सभी से कहता फिरता था कि 1995 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ व भारत के राष्ट्रपति ने उसे कोल्हान का मालिक बनाया है, जो गलत है. रामो-बिरूवा ने गलत तरीके से मानकी-मुंडाओं की बहाली भी की, ऐसा करना भी गलत है.
साजिश की भनक लगते ही एसडीओ-डीएसपी ने की आपात बैठक
पोस्टर, बैनर जब्त
18 को होने वाले कार्यक्रम में मानकी-मुंडा को नहीं जाने की दी गयी हिदायत
मुंडा-मानकी बहाली के आरोप में जा चुके हैं जेल
रामो बिरूवा द्वारा फर्जी तरीके से मानकी-मुंडा की बहाली कर राजस्व वसूली करने की शिकायत तत्कालीन डीसी डॉ शांतनु कुमार के पास हुई थी. पूर्व डीसी के निर्देश पर वर्ष 2016 के अप्रैल माह में रामो बिरूवा को फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लंबे समय तक जेल में रहने के बाद रामो बिरूवा अभी जमानत पर बाहर है. राजस्व वसूल की गयी राशि चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित पीएनबी में जमा कराया गया था. बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया गया है.
आयुक्त से डीसी तक के आने की दी थी सूचना
रामो बिरूवा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक सूचना जारी की गयी थी. जारी सूचना में बताया गया था कि 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोल्हान आयुक्त व तीनों जिले के उपायुक्त भी आ रहे हैं. इस तरह की सूचना मानकी-मुंडा को झांसे में रख कार्यक्रम में आने के लिए दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement