नोवामुंडी. दिव्यांग पति ने छाेलनी से चेहरा भी दागा
Advertisement
नींद की गोली खिला पत्नी का गला दबाया
नोवामुंडी. दिव्यांग पति ने छाेलनी से चेहरा भी दागा पति से परेशान 5 बच्चों संग झोपड़ी में रह रही पीड़िता पुलिस व मुखिया ने नहीं सुनी फरियाद नोवामुंडी : पति से तंग आकर अलग रह रही पत्नी ने अपने दिव्यांग पति पर भोजन में नींद की गोली खिलाने व नींद आने पर गला दबाकर हत्या […]
पति से परेशान 5 बच्चों संग झोपड़ी में रह रही पीड़िता
पुलिस व मुखिया ने नहीं सुनी फरियाद
नोवामुंडी : पति से तंग आकर अलग रह रही पत्नी ने अपने दिव्यांग पति पर भोजन में नींद की गोली खिलाने व नींद आने पर गला दबाकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार गला दबाने पर वह जग गयी. इसका विरोध करने लगी. अपने प्रयास में असफल होने पर पति ने घर के चूल्हा पर रखे कड़ाही में
पड़ी छोलनी से चेहरे का दाहिने हिस्से को दाग दिया. घटना नोवामुंडी के महुदी टोला स्थित बोकारो साइडिंग में शनिवार रात की है.
पीड़ित पत्नी पूजा बारजो के अनुसार उसने इसकी शिकायत महुदी पंचायत के मुखिया व नोवामुंडी महिला थाना में की. दोनों जगह से उसे भगा दिया गया. थाने में उसे दूसरे दिन आने को कहा गया.
पहली पत्नी की नाजुक अंग में बोतल डालकर हत्या का केस चला था भीम पर
गौरतलब है कि भीम बारजो वर्ष 2004 में पहली पत्नी के नाजुक अंग में बोतल डाल कर हत्या मामले में एक साल तक जेल में रहा था. मामले में गवाह नहीं मिलने के कारण उसे कोर्ट ने बरी कर दिया. जेल से रिहा होने के बाद उसने पूजा बारजो से शादी की. इससे तीन लड़का व दो लड़की है.
दोनों पैर से दिव्यांग है पति: पूजा के अनुसार उसका पति दिव्यांग (दोनों पैर से नि:शक्त) है. वह अपने पति से अलग बोकारो रेलवे साइडिंग में तीन माह से झोपड़ी बनाकर रह रही है. दूसरे के घरों में बर्तन-चौका कर अपने संग पांच बच्चों को पालन कर रही है. रेलवे साइडिंग से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर तोड़ेतेपा में उसका पति रह रहा था. शनिवार की रात अचानक वह आ गया. पत्नी को जान से मारने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान शोरगुल सुनकर पड़ोसी मोख्तार का परिवार आ गया. इसके बाद भीम बारजो फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement