13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पगड़ी, गमछा के लिए केयू लेगा 400 की सिक्युरिटी मनी, लौटाने पर मिलेंगे “300

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को सभागार में कुलपति डॉ शुक्ला माहंती की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान कुलपति ने कहा कि समारोह के लिये तैयार कमेटी सक्रिय रूप से अपना कार्य करें. नियमित रूप से कार्य में जुट जाए. जिस […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को सभागार में कुलपति डॉ शुक्ला माहंती की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान कुलपति ने कहा कि समारोह के लिये तैयार कमेटी सक्रिय रूप से अपना कार्य करें. नियमित रूप से कार्य में जुट जाए. जिस पदाधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गयी है. वह इसे पूरा करे. आगामी 5 दिसंबर से पूर्व ही सारा कार्य खत्म कर दिया जाये.

तय किया गया कि विवि की ओर समारोह में शामिल होने के लिए ड्रेस कोर्ड के तौर पर राजस्थानी पगड़ी के लिए साफा व झारखंडी गमछा दिया जाएगा. इसके बदले सिक्योरिटी मनी के रूप में 400 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. ड्रेस वापस करने पर 300 रुपये दे दिए जाएंगे. बैठक के दौरान तय किया गया कि जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राएं कुलगीत व राष्ट्रगान पेश करेंगी. एनएसआइबीएम, टाटा कॉलेज व कोल्हान विवि व महिला कॉलेज की छात्राएं एवं छात्र वोलेंटियर की भूमिका निभाएंगे.
इसमें 150 से अधिक स्वंय सेवक रहेंगे. प्रेस से लेकर स्मारिका तक के प्रकाशन की जिम्मेदारी प्रॉक्टर डॉ. एके झा, डॉ. अविनाश कुमार की कमेटी को दिया गया है. राज्यपाल के आगमन से लेकर पूरी व्यवस्था के लिए कमेटी को जिम्मेदारी दी गई. मौके पर समीक्षा भी किया गया. पंडाल तैयार को लेकर बनी कमेटी को निर्देश दिया गया कि वह अपनी निगरानी बनायी रखें. समय पर पंडाल का निर्माण होनी चाहिए. मौके पर विभागाध्यक्ष, डीन व प्रचार्या से भी समारोह को बेहतर बनाने पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर मुख्य रूप से प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, प्रॉक्टर डॉ एके झा, एफए मधुसुदन, टाटा कॉलेज प्रचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, एफओ सुधांशु कुमार, पूर्व कुलसचिव डॉ एससी दास, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ नीलम सिंह, डॉ किरण शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी व विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें