मरीदाकोचा जंगल .लोडेड राइफल, कट्टा और गोलियां बरामद, मोबाइल व सिमकार्ड भी मिले
Advertisement
सोनू की राइफल ले भागे नक्सली साथी
मरीदाकोचा जंगल .लोडेड राइफल, कट्टा और गोलियां बरामद, मोबाइल व सिमकार्ड भी मिले आनंदपुर/मनोहरपुर : बोरोतिका के मरीदाकोचा जंगल में गुरुवार शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किये गये तीन नक्सलियों के पास से लोडेड राइफल, देशी कट्टा, कारतूस, मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किये गये हैं. मुठभेड़ की जानकारी देते हुए मनोहरपुर डीएसपी सह थाना […]
आनंदपुर/मनोहरपुर : बोरोतिका के मरीदाकोचा जंगल में गुरुवार शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किये गये तीन नक्सलियों के पास से लोडेड राइफल, देशी कट्टा, कारतूस, मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किये गये हैं. मुठभेड़ की जानकारी देते हुए मनोहरपुर डीएसपी सह थाना प्रभारी अशोक रविदास ने बताया कि पकड़े गये रिंकू साहू उर्फ बाबू के पास से लोडेड राइफल तथा विनोद पाइक उर्फ राकेश से देसी कट्टा गोली समेत बरामद की गयी. वहीं सोनू मुंडा की राइफल अन्य साथी लेकर भागने में कामयाब रहे. इनके पास से तीन मोबाइल, चार सिम कार्ड भी बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार नक्सली आनंदपुर के
आनंदपुर मुख्य बाजार क्षेत्र का रहने वाला रिंकू साहू लंबे समय से पीएलएफआइ से जुड़ा है. वह एरिया कमांडर आकाश के लिए लेवी वसूलने के काम करता था. रिंकू साहू सितंबर 2016 कांड संख्या 13/16 में आर्म्स एक्ट एवं जुलाई 2017 में कांड संख्या 10/17 झामुमो नेता नेलन हत्याकांड के मामले में आरोपी है. आर्म्स एक्ट के मामले में रिंकू पहले भी जेल जा चुका है. विनोद पाइक उर्फ राकेश कूदाहांसदा, आनंदपुर एवं सोनू मुंडा कड़ेदा, आनंदपुर का रहने वाला है. दोनों पिछले 3-4 महीनों से आकाश के साथ जुड़े थे और आकाश सिंह के खास आदमी माने जाते हैं.
ये थे अभियान में शामिल
एसपी अनीश गुप्ता को मिली गुप्त सूचना पर चलाये गये इस अभियान में अभियान के दौरान एएसपी मनीष रमन, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा सुरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, आनंदपुर थाना प्रभारी आजाद खान, विनोद प्रसाद यादव समेत सीआरपीएफ के जवान एवं आनंदपुर के पुलिसकर्मी शामिल थे.
बोरोतिका क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को संगठन से जोड़ रहा था नक्सली मार्टिन
रिंकू को मिल सकता था एरिया कमांडर का पद
कम उम्र के बावजूद रिंकू संगठन में काफी सक्रिय था. वह संगठन का संचालन करने में माहिर हो गया था. पुलिस के अनुसार आनंदपुर क्षेत्र का पूरा नेटवर्क रिंकू ने संभाल रखा था. यही वजह थी कि विगत दिनों आकाश सिंह द्वारा सिमडेगा में आत्मसमर्पण के बाद संगठन की जिम्मेदारी रिंकू को मिल सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement