चाईबासा : 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बाबू वीर कुंअर सिंह की बुधवार को मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय में जयंती मनायी जायेगी.शाम छह बजे विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. आजादी के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में वीर कुंअर सिंह जगदीशपुर रियासत के जमींदार थे.
उस समय जगदीशपुर शाहाबाद क्षेत्र में आता था. वर्तमान में जगदीशपुर आरा जिला में पड़ता है. बिहिया रेलवे स्टेशन से उतरकर ऑटो से वर्तमान में यहां लोग जाते हैं. आज भी वीर कुंअर सिंह का किला जगदीशपुर में देखने को मिलेगा.
इसी किले को अंग्रेजों ने अपने कब्जे में ले लिया था. जिसे, अग्रेंजों से लड़कर कुंअर सिंह ने मुक्त कराया था. कुंअर सिंह के जीवनकाल में जगदीशपुर स्वतंत्र रियासत थी. किले के अंदर आज भी एक मजार है. जो, उस समय से अब तक बरकरार है. मजार को गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल के तौर पर देखा जाता है.