चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह की तिथि लगभग तय हो गयी है. मंगलवार को कुलपति प्रो. डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में बैठक निर्धारित की गई है. इसमें प्रस्तावित तिथि को अंतिम रूप दिया जाएगा. समारोह को लेकर विवि ने तैयारी भी शुरू कर दिया है. टाटा कॉलेज मैदान में समारोह को कराने का निर्णय लिया गया है.
मैदान के चारों तरफ सजावट करने का भी निर्णय लिया गया है. तृतीय दीक्षांत समारोह में 2015 व 2016 में पास विद्यार्थियों को डिग्री बांटी जायेगी. दो सत्र क टॉपर इसमें शामिल होंगे. विश्वविद्यालय के सूत्रों की माने तो आगामी 4 अथवा पांच दिसंबर की तिथि को प्रस्तावित किया जााएगा. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो दस दिनों के बाद कॉलेज मैदान में टेंट का कार्य आरंभ होगा. जर्मनी हैंगर पंडाल का निर्माण होगा. इसमें तीन हजार से अधिक लोगों की बैठने की जगह होगी. साथ ही भव्य मंच का भी निर्माण होगा. विवि प्रशासन ने समारोह में लगने वाली जरूरी सामानों की खरीदारी भी आरंभ कर दिया है.