चक्रधरपुर : बंदगांव के लंबाबुरू गांव स्थित कंडैयदुबई जंगल से शुक्रवार को बंदगांव पुलिस ने एक सड़ा-गला शव बरामद किया. युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी है. वहीं चेहरा जला दिया गया है. शव देखने पर उसकी उम्र करीब 25 वर्ष बतायी जा रही है. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है. युवक की कहीं और हत्या कर शव फेंकने की आशंका: पुलिस के अनुसार हत्यारों ने युवक की हत्या पत्थर से कूच कर की है. इसके बाद हत्यारों ने उसके चेहरे को आग से जला दिया. इस कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही है.
पुलिस आसपास के थाना में गुमशुदगी के मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और की गयी होगी. इसके बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया होगा. हालांकि शव बरामद होने वाले स्थल के पास किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम के लिए शव एमजीएम भेजा गया: बंदगांव पुलिस शुक्रवार को शव का अंत्यपरीक्षण कराने चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंची. शव का चेहरा जला होने व अस्पताल में शीतगृह नहीं होने के कारण अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एमजीएम रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी : जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह आसपास के ग्रामीण जंगल की ओर गये थे. इसे दौरान उन्होंने जंगल में शव पड़ा देखी. उन्होंने इसकी जानकारी बंदगाव थाने में दी.