बंदगांव : नक्सल प्रभावित क्षेत्र रोगोद गांव में मिनी सोलर पावर प्लांट लगवाने के लिए प्रखंड प्रमुख प्यारी सोय, टेबो पंचायत के मुखिया जोहन बोदरा व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शीतल पूर्ति ने स्थल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्रमुख प्यारी सोय ने कहा कि रोगोद गांव में बिजली आना कतई संभव नहीं था. यह जगह जगंलों के बीच स्थित है.
इसलिए सरकार यहां मिनी सोलर पावर प्लांट लगवा रही है. इससे सैकड़ों घरों में बिजली आ जायेगी. उन्होंने कहा कि इसकी देख रेख की जिम्मेवारी ग्रामीणों पर होगी. मुखिया जोहन ने कहा कि टेबो पंचायत में समस्याओं का अंबार है. इस पंचायत के विकास के लिए सरकार को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. आज भी गांव में सड़क, पुल, पुलिया समेत अन्य जरूरतमंद चीजों का निर्माण नहीं हो पाया है. मौके पर सवना बोदरा, बंसत तांती समेत अन्य उपस्थित थे.