चक्रधरपुर : दपू रेलवे मेंस कांग्रेस ने चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में धरना दिया. मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में मेंस कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके पानी से रेलवे अस्पताल में सुधार की मांग की. कहा गया कि विशेषज्ञ डॉक्टर के अभाव में रेलकर्मियों को निजी खर्च पर इलाज कराना पड़ता है. दवा भी बाहर से खरीदना पड़ता है.
Advertisement
अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं, निजी खर्च पर इलाज
चक्रधरपुर : दपू रेलवे मेंस कांग्रेस ने चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में धरना दिया. मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में मेंस कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके पानी से रेलवे अस्पताल में सुधार की मांग की. कहा गया कि विशेषज्ञ डॉक्टर के […]
अस्पताल में पैथोलॉजी सुविधा नहीं, समय पर मरीजों को रेफर करें : मेंस कांग्रेस का कहना है कि जब रेलवे अस्पताल में पैथोलॉजी का उचित प्रबंध नहीं है, तो डॉक्टर बिना किसी जांच के मरीजों की स्थिति खराब होने का इंतजार क्यों करते हैं. समय रहते अगर मरीजों को रेफरल अस्पताल भेजा जाए, तो उन्हें बचाया जा सकता है.
सीकेपी व टाटानगर रेल अस्पताल में निजी गार्ड की तैनाती हो : मेंस कांग्रेस ने डॉ पानी से चक्रधरपुर और टाटानगर रेलवे अस्पताल की सुरक्षा में निजी गार्ड तैनात करने की मांग की.
मौके पर मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय पदाधिकारी आरएम राव, आर के मिश्रा, सीजे माइकल, रीना साहू, एसी फर्नांडो, नंदा राव, मालती, टोनी रोड्रिक, सुनीता मुखी, मो फिरोज, अभिषेक कुमार, रवि दत्ता, सुभाष मजूमदार आदि उपस्थित थे.
नोवामुंडी अस्पताल में रेफरल सुविधा का आश्वासन
मेंस कांग्रेस ने डांगुवापोसी हॉस्पिटल का नोवामुंडी रेफरल और एम्बुलेंस सेवा 18 माह से बंद रहने पर रोष जताया. दूरभाष पर दपू रेलवे के मुख्य चिकित्सा निर्देशक डॉ पूरन मल से बात करके डांगुवापोसी में एंबुलेंस के लिए कैश पेमेंट की अनुमति हासिल की. नोवामुंडी का टाटा अस्पताल में जल्द रेफरल सुविधा बहाल करने का आश्वासन भी मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement