13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हब्बा-डब्बा खेलते दो गिरफ्तार, आठ फरार

जुआ अड्डा से 8000 रुपये नगद, दो बाइक और खेल सामग्री बरामद चाईबासा : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफ्फसिल थानांतर्गत मनीबासा फुटबॉल मैदान के पास बुधवार की रात छापेमारी कर जुआ खेलते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं आठ लोग अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. दोनों को गुरुवार को जेल […]

जुआ अड्डा से 8000 रुपये नगद, दो बाइक और खेल सामग्री बरामद

चाईबासा : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफ्फसिल थानांतर्गत मनीबासा फुटबॉल मैदान के पास बुधवार की रात छापेमारी कर जुआ खेलते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं आठ लोग अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. घटनास्थल से 8000 रुपये नकद, हब्बा-डब्बा खेलाने की सामग्री, तिरपाल, गैस पेट्रोमैक्स और दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया. रात करीब 10 बजे पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम मनीबासा पहुंची.
लिस जीप को देख हब्बा-डब्बा खेले रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. खदेड़ कर सिंदरी गांव निवासी जयपाल तियु और गायसुटी निवासी डुनु सामड को गिरफ्तार किया गया. वहीं फुटबॉल मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरसिंह तियु, उपाध्यक्ष निर्मल कुटार, सचिव मरतोम पूर्ति ससहित संजय करजी (ईचाकुटी), विरंची सामड, विजय सिंह जोंको, अशोक कुमार खंडाईत (मुरूम), वीरसिंह तापेय (ईचाकुटी) फरार हो गया. पुलिस उपाधीक्षक ने मुफ्फसिल थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि सभी लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.
छापेमारी दल में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अखिल निखिल कुजूर, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, पीसीआर रामकृष्ण मुर्मू, सअनि उमेश प्रसाद, हवलदार विजय तिर्की सहित सिपाही छत्रधर नायक, सिलुराम हेंब्रम, मृत्युंजय महतो, जितेन हेंब्रम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें