मनोहरपुर : चक्रधरपुर-राउरकेला सारंडा डीएमयू पैसेंजर (78101) की बोगी संख्या 18427 के शौचालय में बुधवार सुबह फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद किया गया.
युवक की जेब से मिले आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र से शव की शिनाख्त हुई. युवक नुआपाड़ा (ओड़िशा) जिले के जोंक थानांतर्गत बिरोमल निवासी हिसाबी मांझी का पुत्र लोचन मांझी था. पुलिस ने शौचालय के बेसिन से टूटा हुआ मोबाइल, चार्जर व मृतक के पॉकेट से पर्स बरामद की. शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस प्रथम दृष्टया में इसे आत्महत्या मान रही है.
जीआरपी के अनुसार शव पूरी तरह अकड़ गया था. आशंका है कि युवक की मौत 12-15 घंटे पहले हुई है. जबकि ट्रेन सुबह करीब छह बजे चक्रधरपुर से खुली थी. ट्रेन रातभर चक्रधरपुर में खड़ी रहती है. एेसे में आशंका है कि युवक की मौत चक्रधरपुर में हुई है. जीआरपी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.