9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआइए की जांच की मांग को लेकर खांदो देवी आज से करेगी अनशन

सुनील महतो हत्याकांड गम्हरिया : अपने पुत्र सह जमशेदपुर के दिवंगत सांसद सुनील महतो हत्याकांड का एनआईए से जांच की मांग को लेकर छोटा गम्हरिया निवासी पूर्व पंसस खांदो देवी 14 नवंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने जा रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार से वे अपने भतीजा ( सुनील महतो के चचेरा भाई) सुसेन […]

सुनील महतो हत्याकांड

गम्हरिया : अपने पुत्र सह जमशेदपुर के दिवंगत सांसद सुनील महतो हत्याकांड का एनआईए से जांच की मांग को लेकर छोटा गम्हरिया निवासी पूर्व पंसस खांदो देवी 14 नवंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने जा रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार से वे अपने भतीजा ( सुनील महतो के चचेरा भाई) सुसेन महतो के साथ राजभवन के समक्ष अनशन शुरू करेगी. साथ ही न्याय नहीं मिलने तक अनशन जारी रहेगा. श्रीमती महतो ने कहा कि सुनील महतो हत्याकांड को लेकर झारखंड सरकार व प्रशासन गंभीर नहीं है. उनके पुत्र (सुनील महतो) का हत्यारा को बंगाल पुलिस कई माह पूर्व गिरफ्तार कर चुकी है,
लेकिन अभी तक राज्य के प्रशासन द्वारा उसे रिमांड पर नहीं लिया गया है. इससे सरकार की मंशा साफ नजर आ रही है कि सरकार मामले का खुलासा नहीं करना चाहती है. अनशन में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह श्रीमती महतो अपने दर्जनों शुभचिंतकों के साथ राजभवन के लिए रवाना होगें. अनशन में शामिल होने वाले शुभचिंतकों में नारायण महतो, कल्याण महतो, रवि कर्मकार, मनोज महतो, देवराज महतो, मानिक महतो आदि शामिल है.
पूर्व उपमुखिया के निधन पर जताया शोक : गम्हरिया. वाणी विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में छोटा गम्हरिया के ग्रामीणों व जन सेवा सदन के सदस्यों की आकस्मिक बैठक हुई. इसमें छोटा गम्हरिया पंचायत के पूर्व उपमुखिया मनोहर महतो के निधन पर शोक प्रकट किया गया. साथ ही विद्यालय प्रांगण में पूर्व निर्धारित होने वाली बैठक को स्थगित किया गया. शोक सभा में शरत महतो, उपेन महतो, चंद्रनाथ महतो, अमीन महतो, आस्तिक महतो समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
वाइआरसी करेगा मेधावी छात्रों को सम्मानित : गम्हरिया. यंगस्टर क्लब बड़काटांड़ की ओर से 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. दुग्धा पंचायत सचिवालय में आयोजित होने वाली उक्त समारोह में क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष दिलीप महतो ने दी.
स्थापना दिवस पर होगा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन : गम्हरिया.
झारखंड स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा जयंती समारोह के मौके पर विभिन्न संगठनों द्वारा कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बिरसा स्पोर्टिंग क्लब यशपुर की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष सह मुखिया रामू मुर्मू ने दी.
दयनीय है घर की आर्थिक स्थिति
75 वर्षीय खांदो देवी के घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. तीन पुत्रों में दो की मृत्यु हो चुकी है, जबकि एक पुत्र लकवाग्रस्त होने की वजह से घर में ही रहते है. सरकार द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं किये जाने से दिनों घर का माली हालत बिगड़ता जा रहा है.
चार मार्च 2007 को पूर्वी सिंहभूम के बांगुड़िया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी हत्या
तत्कालीन सांसद सुनील महतो की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद से अब तक उनके परिजनों के जोखिमों पर मरहम लगाने तत्कालीन सीएम मधु कोड़ा, शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा, वर्तमान सीएम रघुवर दास, बिहार के सीएम नितीश कुमार उनके पास पहुंचे और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन आश्वासन के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से उनका परिवार अब टूट चुका है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel