Advertisement
दिन में बेटी के साथ पत्नी मायके गयी, रात में पति पंखे से झूला
मोबाइल पर गाना सुनते हुए युवक ने लगा ली फांसी आत्महत्या का कारण जानने को पत्नी से होगी पूछताछ प्राइवेट वाहन का चालक था मृतक धीरज सामंत कमरे में सुबह तक मोबाइल पर बज रहा था गाना चाईबासा : पत्नी के दो वर्षीया बेटी को लेकर मायके चले जाने के बाद पति ने रात को […]
मोबाइल पर गाना सुनते हुए युवक ने लगा ली फांसी
आत्महत्या का कारण जानने को पत्नी से होगी पूछताछ
प्राइवेट वाहन का चालक था मृतक धीरज सामंत
कमरे में सुबह तक मोबाइल पर बज रहा था गाना
चाईबासा : पत्नी के दो वर्षीया बेटी को लेकर मायके चले जाने के बाद पति ने रात को पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार रात मुफ्फसिल थानांतर्गत टुंगरी न्यू कॉलोनी स्थित क्लर्क कॉलोनी की है, जहां से पुलिस ने रविवार सुबह सवा आठ बजे के करीब मृतक धीरज सामंत (35) का गमछे से झूलता शव उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. धीरज अपने बड़े भाई बिजेंद्र सामंत के साथ क्वार्टर में रहता था.
शनिवार को उसकी पत्नी बेटी को लेकर जमशेदपुर स्थित मायके चली गयी. इधर धीरज ने रात में अपने कमरे में पंखा में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्नी से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के कारण का खुलासा हो पायेगा. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था. शनिवार सुबह भी दोनों में किसी बात पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी जमशेदपुर चली गयी.
रात में गाना बजाकर सोने की थी आदत
धीरज के छोटे भाई आनंद ने बताया कि उसका बड़ा भाई धीरज घर में अकेले रहने पर रात में मोबाइल पर गाना बजाकर सोता था. शनिवार को भी उसके कमरे से सुबह तक गाने बजने की आवाज आती रही. सुबह उसकी मां उठी, तो उसका कमरा अंदर से बंद था.
उन्होंने आनंद को धीरज के कमरे से गाने की आवाज आने की बात बतायी तो उसने धीरज के कमरे का दरवाजा खटखटाया, पर कोई आवाज नहीं आयी. उसने बाथरूम की ओर की खिड़की से जाकर देखा तो धीरज फंखे से झूलता दिखा. इसके बाद आनंद दरवाजा तोड़ कर अंदर गया, तो वह मर चुका था. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. धीरज निजी चालक था, जो प्राइवेट वाहन चलाता था. उसका बड़ा भाई बिजेंद्र ने बताया कि वह कोल्हान आयुक्त कार्यालय में चतुर्थवर्गीय पद पर कार्यरत है. सभी भाई एक साथ रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement