नौ लागों ने बनायी शौचालय टंकी व झोपड़ी, तोड़ा गया
Advertisement
जिला स्कूल की जमीन से हटाया अतिक्रमण
नौ लागों ने बनायी शौचालय टंकी व झोपड़ी, तोड़ा गया स्कूल की 1182 वर्गफीट जमीन पर था अवैध कब्जा जिला शिक्षा अधीक्षक की शिकायत पर हुई कार्रवाई सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल था तैनात चाईबासा : चाईबासा स्थित जिला स्कूल परिसर से सोमवार को अवैध कब्जा हटाया गया. स्कूल की 1882 वर्गफीट […]
स्कूल की 1182 वर्गफीट जमीन पर था अवैध कब्जा
जिला शिक्षा अधीक्षक की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल था तैनात
चाईबासा : चाईबासा स्थित जिला स्कूल परिसर से सोमवार को अवैध कब्जा हटाया गया. स्कूल की 1882 वर्गफीट जमीन पर नौ लोगों ने गुमटी, झोपड़ी, हांडिया गोदाम, जेनरेटर रूम, शौचालय की टंकी बनायी थी. जिला शिक्षा अधीक्षक की शिकायत के बाद सीओ सरोजिनी एनी तिर्की की उपस्थिति में अवैध कब्जा हटाया गया. दोपहर लगभग तीन बजे से एक घंटे तक कार्रवाई हुई.
इसके पहले अतिक्रमणकारियों को स्वयं खाली करने का मौका दिया गया. इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी लगाकर जमीन खाली कराया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. यहां डलियामार्चा के शत्रुघ्न होनहागा ने 270 वर्ग फीट जमीन पर कब्जा कर दुकान बना ली थी. वहीं शीला लोहरा ने 252 वर्ग फीट पर झोपड़ी बना ली थी.
सुभाष कारवा ने 42 वर्ग फीट पर दुकान बनायी थी. अशोक शर्मा ने 238 फीट पर झोपड़ी बनायी थी. विजय देवगम ने 100 वर्ग फीट पर गुमटी, संतोष गोप ने 342 वर्ग फीट पर गोदाम, रोहित ने 216 वर्ग फीट पर झोपड़ी, मनीष केसरी ने 42 वर्ग फीट पर गुमटी और मो सकीम ने 330 वर्ग फीट पर कब्जा कर जनरेटर रूम व शौचालय की टंकी बना ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement