नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के पेटेता गांव निवासी सुदर्शन पान (20) की सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे टिस्को अस्पताल में मलेरिया से मौत हो गयी. उसे जॉन्डिस भी हुआ था. उसकी स्थिति चिंताजनक थी. मलेरिया के कारण शनिवार को उसे कंपकपी के साथ बुखार था. जॉन्डिस के कारण स्थिति गंभीर होने लगी. घरवालों ने इलाज के लिये शनिवार को टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार को हालत गंभीर होने पर आइसीयू में रखा गया. इलाज के दौरान उसकी स्थिति और बिगड़ गयी.
घरवालों ने शव को पैतृक गांव ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक के रिश्तेदार सह पर्यावरण संस्कृति संरक्षण समिति के अध्यक्ष हरिचरण सांडिल ने कहा कि सुदर्शन को कुछ दिनों से कंपकपी के साथ बुखार आ रहा था. उसे बुखार की दवा दी गयी. शनिवार को स्थिति गंभीर होने पर टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया.