प्रोवीसी की अध्यक्षता में हुई चुनाव कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय
Advertisement
केयू छात्रसंघ चुनाव स्थगित, नयी तिथि जल्द
प्रोवीसी की अध्यक्षता में हुई चुनाव कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय विद्यार्थियों की मांग और नामांकन प्रक्रिया के कारण अधिसूचना रद्द कई विद्यार्थी अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये थे कॉलेज को मतदाता सूची तैयार करने में परेशानी चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में तृतीय छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना रद्द कर फिलहाल चुनाव स्थगित कर दिया […]
विद्यार्थियों की मांग और नामांकन प्रक्रिया के कारण अधिसूचना रद्द
कई विद्यार्थी अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये थे
कॉलेज को मतदाता सूची तैयार करने में परेशानी
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में तृतीय छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना रद्द कर फिलहाल चुनाव स्थगित कर दिया गया है. गुरुवार को प्रतिकुलपति डॉ रणजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई चुनाव कमेटी की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. विद्यार्थियों की मांग और नामांकन प्रक्रिया चलने की वजह से विवि ने फिलहाल चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है.
वहीं सात नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है. कई विद्यार्थी अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये हैं. इसके कारण कॉलेज को मतदाता सूची तैयार करने में परेशानी हो रही है. सभी परेशानियों को देखते हुए छात्रसंघ चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया गया. आगामी बैठक में चुनाव की नयी तिथि तय की जायेगी.
चुनाव का मकसद विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना : प्रोवीसी
हालांकि चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों व विवि प्रशासन ने तैयारी आरंभ कर दी है. 18 नवंबर को पीजी विभाग व अंगीभूत कॉलेजों में चुनाव होना था, जबकि विवि स्तरीय का चुनाव 22 नवंबर को किया जाना था. बैठक में प्रतिकुलपति ने कहा कि चुनाव कराने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना होता है. यदि चुनाव से विद्यार्थियों को लाभ न हो तो चुनाव क्यों करायें. हमारी कोशिश है कि चुनाव की नयी तिथि की घोषणा जल्द कर दी जाये.
मौके पर डीएसडब्ल्यू सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो एके उपाध्याय, प्रॉक्टर डॉ एके झा, टाटा कॉलेज की प्राचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई समेत अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित थे.
इन कॉलेजों में होना है चुनाव
टाटा कॉलेज, चाईबासा
महिला कॉलेज चाईबासा
जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा
जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर
काशी साहू कॉलेज सरायकेला
सिंहभूम कॉलेज, चांडिल
को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर
को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज जमशेदपुर
वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर
वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर
ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर
एमबीएम कॉलेज जमशेदपुर
एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर
घाटशिला कॉलेज घाटशिला
बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा
मॉडल महिला कॉलेज खरसावां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement