चक्रधरपुर : जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर की मेजबानी में 6वां कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता छह नवंबर से होगी. सेरसा इकबाल सिंह संधू स्टेडियम में सभी मैच खेले जायेंगे. महिला व पुरुष दोनों वर्ग के मैच चक्रधरपुर में ही खेले जायेंगे. जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान की सहमति से प्रतियोगिता आयोजन समिति के प्रभारी सह स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो एके त्रिपाठी ने खेलों के टाइम टेबल जारी किया है.
छह नवंबर की सुबह 9 बजे पुरुष वर्ग का उद्घाटन मैच घाटशिला कॉलेज बनाम एसबी कॉलेज चांडिल के बीच खेला जायेगा. वहीं 11 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. महिला वर्ग का मुकाबला 9 नवंबर से प्रारंभ होगा. उद्घाटन मैच महिला कॉलेज चाईबासा और एक्सआइटीइ गम्हरिया के बीच खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला 11 नवंबर को होगा.