सिमडेगा घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी का धरना
Advertisement
गरीब, किसान व मजदूर विरोधी है राज्य सरकार : रामाश्रय
सिमडेगा घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी का धरना चाईबासा : सिमडेगा घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को पुराने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने की. वहीं राज्यपाल के नाम उपायुक्त को पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा. मुख्य अतिथि व झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी […]
चाईबासा : सिमडेगा घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को पुराने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने की. वहीं राज्यपाल के नाम उपायुक्त को पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा. मुख्य अतिथि व झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार संवेदनहीन हो गयी है. सिमडेगा में संतोषी भात-भात कहते हुए दम तोड़ दी. देवघर में रूपलाल मरांडी और धनबाद के झरिया में वैद्यनाथ दास भूख से असमय काल के गाल में समा गये. इसके बावजूद सरकार गंभीर नहीं है. जांच टीम बीमारी से मरने का बहाना बनाने में लगी है.
जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा सरकार ई-प्रशासन के नाम पर गरीब, निर्दोष जनता को समस्याओं से घेर रही है. गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगार, मध्यम बिजनेस मैन के लिए यह सरकार नहीं सोचती है. माइनिंग शो के नाम पर बाहर की कंपनी को माइंस नीलामी में देने की उपाय कर रही है.
न्यूनतम दैनिक मजदूरी का लाभ रसोइयों को भी दे सरकार : मुंडा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement