19 अक्तूबर की रात घर में घुसकर वृद्धा की हत्या की गुत्थी सुलझी
Advertisement
डायन के संदेह में गांव के तीन युवकों ने की लादुरी की हत्या
19 अक्तूबर की रात घर में घुसकर वृद्धा की हत्या की गुत्थी सुलझी पुलिस ने उसी गांव रंकोई के तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चाईबासा : मंझारी थानांतर्गत रंकोई गांव में दीपावली (19 अक्तूबर) की रात लादुरी कुई की गला दबाकर हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस […]
पुलिस ने उसी गांव रंकोई के तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
चाईबासा : मंझारी थानांतर्गत रंकोई गांव में दीपावली (19 अक्तूबर) की रात लादुरी कुई की गला दबाकर हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने रंकुई गांव के मोरिया बिरुवा, रेनसो लागुरी व वादी लागुरी को गिरफ्तार किया है. तीनों ने पुलिस को बताया कि डायन के संदेह में लादुरी की गला दबाकर हत्या की. तीनों को शनिवार को न्यायालय (कोर्ट) में पेश करने के बाद जेल भेजा गया.
भतीजी की मौत के बाद लादुरी की हत्या की फिराक में था मोरिया : प्राथमिक जांच में
यह बात सामने आयी कि घटना के एक दिन पहले तीनों आरोपियों के साथ लादुरी का झगड़ा हुआ था. तीनों ने खेत में मछली का जाला लगाया था. उसे लादुरी उठा लायी थी. घटना के बाद से तीनों फरार थे. पूछताछ में मोरिया बिरुवा ने बताया कि उसकी तीन साल की भतीजी की मौत बीमारी से हो गयी थी. उसे अंदेशा था कि लादुरी ने डायन विद्या से उसकी भतीजी की जान ली है. उसी समय से वह लादुरी को मारने के फिराक में था. इस बीच मछली का जाला ले जाने की घटना के बाद उसने रेनसो व वादी को इसमें शामिल कर लिया.
शराब सेवन के बाद तीनों ने बनायी हत्या की योजना
मोरिया ने बताया कि लादुरी से झगड़ा के बाद तीनों गांव के माना के हांडिया गोदाम पहुंचे. वहां हांडिया का सेवन कर लादुरी को रास्ते से हटाने की योजना बनायी. उन्हें पता था कि लादुरी अकेले कमरे में सोती है. इसका फायदा उठाकर तीनों रात को उसके कमरे में घुस गये. तीनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उधर पुलिस ने हांडिया गोदाम चलाने वाले माना के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ अवैध शराब बिक्री का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement