रेल प्रबंधक से मिले मधु कोड़ा व विधायक गीता कोड़ा, कहा
Advertisement
रेल मंडल स्तर पर करें ग्रुप डी की बहाली: कोड़ा
रेल प्रबंधक से मिले मधु कोड़ा व विधायक गीता कोड़ा, कहा चक्रधरपुर : भारतीय रेलवे में सर्वाधिक आय अर्जित करने वाले चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री सुविधा अन्य मंडलों से काफी कम है. चक्रधरपुर रेल मंडल को राजस्व का जरिया नहीं बनाये, जनसुविधा भी मुहैया कराये. यह बात बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु […]
चक्रधरपुर : भारतीय रेलवे में सर्वाधिक आय अर्जित करने वाले चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री सुविधा अन्य मंडलों से काफी कम है. चक्रधरपुर रेल मंडल को राजस्व का जरिया नहीं बनाये, जनसुविधा भी मुहैया कराये. यह बात बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा ने चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक छत्रसाल सिंह से वार्ता के दौरान कही. श्री कोड़ा ने कहा कि रेल मंडल के हजारों ग्रुप डी पद रिक्त हैं. इन रिक्त पदों की बहाली दूसरे मंडलों में हो रही है. दूसरे मंडलों में परीक्षा देने जाने पर उन्हें मारपीट कर भगाया जा रहा है.
इससे नौजवान युवक व युवतियां रोजगार से वंचित हो रहे हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल स्तर पर ग्रुप डी की बहाली करें. श्री कोड़ा ने कहा कि वर्ष 2010-11 में पदापहाड़ में थर्ड रेल लाइन बनाने के लिए रेलवे द्वारा ग्रामीणों से भूमि अधिग्रहण किया गया था. इसमें पदापहाड़ के 14 रैयतों को नौकरी व मुआवजा मिला. लेकिन दो रैयतों को अबतक नौकरी व मुआवजा नहीं मिली है. उन्होंने 9 सूत्री मांग पत्र भी डीआरएम को सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement