नप अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी व डीएसपी ने किया चक्रधरपुर के दर्जन भर घाटों का निरीक्षण
Advertisement
घाटों की सफाई में 50 मजदूर लगे, दुरुस्त होंगी स्ट्रीट लाइटें
नप अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी व डीएसपी ने किया चक्रधरपुर के दर्जन भर घाटों का निरीक्षण चक्रधरपुर : छठ महापर्व को लेकर नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, डीएसपी सकल देव राम एवं सहायक अभियंता श्रवण कुमार शर्मा ने शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर सफाई कार्य को देखा. इस दौरान थाना […]
चक्रधरपुर : छठ महापर्व को लेकर नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, डीएसपी सकल देव राम एवं सहायक अभियंता श्रवण कुमार शर्मा ने शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर सफाई कार्य को देखा. इस दौरान थाना नदी घाट, बलिया घाट, सीढ़ी नदी छठ घाट व दंदासाई वार्ड चार स्थित संजय नदी छठ घाट का जायजा लिया. नप अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है.
कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सफाई कार्य में जेसीबी समेत 50 मजदूरों को लगाया गया है. स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है. डीएसपी श्री राम ने कहा कि सभी घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. गोइलकेरा घाट पर अब तक बनीं 72 बेदी : गोइलकेरा छठ घाट पर बेदी बनाने का कार्य पूरा हो चुका है. मंगलवार तक 72 परिवार के सदस्यों ने अपनी बेदी बनायी, लेकिन घाट की सफाई का कार्य अब भी बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement