चाईबासा : चार दिनों से दहशत में हैं सियालजोड़ा के ग्रामीण, दो एकड़ में फसल नष्ट
Advertisement
हाथी भगाने आये वनकर्मियों संग ग्रामीणों ने की मारपीट
चाईबासा : चार दिनों से दहशत में हैं सियालजोड़ा के ग्रामीण, दो एकड़ में फसल नष्ट चाईबासा : जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सियालजोड़ा गांव के ग्रामीण चार दिनों से हाथियों के उत्पात से दहशत में हैं. वहीं सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने हाथी भगाने आये वन विभाग के कर्मचारियों संग मारपीट की. साथ ही रेंजर […]
चाईबासा : जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सियालजोड़ा गांव के ग्रामीण चार दिनों से हाथियों के उत्पात से दहशत में हैं. वहीं सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने हाथी भगाने आये वन विभाग के कर्मचारियों संग मारपीट की. साथ ही रेंजर की गाड़ी का चाबी छीन लिया गया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और चाबी लौटाया गया.
जानकारी अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे सियालजोड़ा पंचायत के गांवों में ओड़िशा सीमा की ओर से 18-19 की संख्या में हाथी घुस आये. इसकी सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी हाथियों को भगाने को पहुंचे थे. लेकिन पहले से ही हाथियों से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग के कर्मचारियों पर उतर गया. ग्रामीणों ने कर्मियों संग हाथापाई की. वन विभाग के रेंजर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए वाहन की चाबी छीन ली. जगन्नाथपुर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने चाबी लौटायी. हालांकि वनकर्मियों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और हाथियों को भगाने में जुटे रहे. बताया जाता है कि सियालजोड़ा पंचायत के करीब 200 एकड़ की खेत में लगे फसल को हाथियों ने नष्ट कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement