टाइम बाउंड स्कीम का कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
Advertisement
केयू : 25 शिक्षकेतर कर्मी होंगे पदोन्नत
टाइम बाउंड स्कीम का कर्मचारियों को मिलेगा लाभ विवि से मिली स्वीकृति, एचआरडी के पास भेजी जायेगी फाइल चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में होगी पदोन्नति कॉलेज से पूर्ण कागजात नहीं मिलने के कारण कई का प्रोमोशन रुका चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में टाइम बांड स्कीम से अंगीभूत व विवि के 25 शिक्षकेतर कर्मचारियों को […]
विवि से मिली स्वीकृति, एचआरडी के पास भेजी जायेगी फाइल
चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में होगी पदोन्नति
कॉलेज से पूर्ण कागजात नहीं मिलने के कारण कई का प्रोमोशन रुका
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में टाइम बांड स्कीम से अंगीभूत व विवि के 25 शिक्षकेतर कर्मचारियों को पदोन्नति दी जायेगी. ऐसे 25 शिक्षकेतर कर्मचारियों की पदोन्नति फाइल विवि ने एचआरडी को भेजने का निर्णय लिया है. इन शिक्षकेतर कर्मचारियों की पदोन्नति चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में होगी. शिक्षकों ने तीन माह पूर्व विवि को प्रस्ताव दिया था. हाल में एक कमेटी ने उक्त कर्मचारियों की पदोन्नति पर विचार कर आगे की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्णय लिया है.
एक माह पूर्व एचआरडी ने 14 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को प्रोमोशन दिया था. हालांकि कुछ कर्मचारियों का प्रोमोशन कॉलेज से कागजात पूर्ण नहीं होने की वजह से रोक दिया गया है. रिटायर कर्मचारियों को भी मिलेगी पदोन्नति : विवि में कई ऐसे शिक्षकेतर कर्मचारी हैं, जो रिटायर हो चुके हैं. नियम के तहत उन्हें भी पदोन्नति दी जायेगी. छह ऐसे शिक्षकेतर कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं. वैसे कर्मचारियों का एरियर निकाल कर विवि की ओर से भुगतान किया जायेगा.
विवि में यह पहला मौका होगा जो रिटायर होने के बाद कर्मचारियों को पदोन्नति मिल रही है.
कोल्हान विश्वविद्यालय में इस सत्र से एमएड की पढ़ाई आरंभ होनी है. विवि ने इसकी तैयारी पूरी कर नामांकन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है. हाल ही इसके लिए काउंसिलिंग भी पूरी हो गयी है. एमएड का पहला सत्र विवि की सेंट्रल लाइब्रेरी में चलेगा. यहां विद्यार्थियों के लिए सारी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं. कंप्यूटर लैब तथा अलग-अलग क्लास रूम तैयार किये जा रहे हैं. विवि में अभी तक दो सौ से अधिक विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन कर चुके हैं. विवि आगामी 5 नवंबर तक मेरिट लिस्ट जारी कर देगा, जिसके बाद नामांकन आरंभ होगा. गेस्ट शिक्षकों के भरोसे ही फिलहाल एमएड की कक्षाएं चलायी जायेंगी.
विवि में शिक्षकेतर कर्मचारियों की पदोन्नति पर विचार किया गया है. टाइम बांड स्कीम से 25 ऐसे शिक्षकेतर कर्मचारियों की पदोन्नति होनी है. विवि से स्वीकृति मिल गयी है. एचआरडी के पास फाइल भेजी जायेगी. छह माह बाद सभी कर्मचारियों की पदोन्नति होने की संभावना है.
– डॉ एसएन सिंह, कुलसचिव, केयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement