जिला स्तरीय टूर्नामेंट में प्रखंड का करेगी प्रतिनिधित्व
Advertisement
महूदी को रौंद कर विजेता बनी पश्चिम किरीबुरु की टीम
जिला स्तरीय टूर्नामेंट में प्रखंड का करेगी प्रतिनिधित्व नोवामुंडी : कमल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में किरीबुरु पश्चिमी पंचायत की टीम ने महूदी पंचायत की टीम को 4-3 से हराकर जिला स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी जगह बना ली है. फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय सीमा में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. […]
नोवामुंडी : कमल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में किरीबुरु पश्चिमी पंचायत की टीम ने महूदी पंचायत की टीम को 4-3 से हराकर जिला स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी जगह बना ली है. फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय सीमा में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. इसके बाद पेनाल्टी शूट-आउट के जरिये फैसला हुआ, जिसमें किरीबुरू पश्चिमी पंचायत की टीम विजेता घोषित हुई. मौके पर मुखिया पार्वती किड़ो ने टीम के खिलाड़ियों की बधाई देकर हौसला आफजाई की.
बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, वहीं कमल क्लब के अध्यक्ष मांगीलाल केराई ने उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंहदेव ने कहा कि कमल क्लब के तत्वावधान में आयोजित पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट ने ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का काम किया है. यह सराहनीय पहल है. सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासित रह कर खेल भावना का प्रदर्शन किया. मौके पर खिलाड़ियों को टाटा-स्टील नोवामुंडी डिवीजन के प्रशासनिक हेड केसी दास व बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने महूदी पंचायत की उप विजेता टीम को सम्मानित किया. मौके पर जेई मनोज पासवान, अजीमुद्दीन समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement