राजनगर. हाता-चाईबासा मेन रोड के कुमढ़ाशोल तालाब के पास घटी घटना
अर्जुन बिला गांव का रहने वाला था राजेश
झुमुर संगीत कार्यक्रम को देखकर चालियामा से लौट रहा था
राजनगर : हाता-चाईबासा मेन रोड के कुमढ़ाशोल तालाब के पास रविवार की रात तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गयी, जिससे राजनगर के अर्जुन बिला निवासी राजेश हेम्ब्रम(24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर एएसआइ एसबी गोप ने घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. जानकारी के अनुसार राजेश अपनी बाइक (जेएच 22 बी 9042) से चालियामा कॉलोनी शिव मंदिर परिसर में आयोजित झुमुर संगीत कार्यक्रम देखने के लिए गया था. रात को लौटने के क्रम में कुमढ़ाशोल तालाब के पास बाइक अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकरा गई. बाइक उनके शरीर पर जा गिरी.
