Advertisement
हाटों की बंदोबस्ती कर आय बढ़ायेगी जिप
परिषद की चाईबासा में शॉपिंग मॉल खोलने की योजना गांवों में पानी, लाइट व शौचालयों की भी होगी व्यवस्था चाईबासा : जिला परिषद् अपनी आय बढ़ाने के लिए हाट बाजारों की बंदोबस्ती करेगी. परिषद 50 हजार से ऊपर की हाटों की बंदोबस्ती अपने हाथ में लेगी, जबकि 25 से 50 हजार रुपये तक की हाटों […]
परिषद की चाईबासा में शॉपिंग मॉल खोलने की योजना
गांवों में पानी, लाइट व शौचालयों की भी होगी व्यवस्था
चाईबासा : जिला परिषद् अपनी आय बढ़ाने के लिए हाट बाजारों की बंदोबस्ती करेगी. परिषद 50 हजार से ऊपर की हाटों की बंदोबस्ती अपने हाथ में लेगी, जबकि 25 से 50 हजार रुपये तक की हाटों की बंदोबस्ती प्रखंड स्तर पर तथा 25 हजार से नीचे वाली हाटों की पंचायत स्तर पर होगी.
मेलों के आयोजन की परमिशन भी जिला परिषद देगी. जिला परिषद की शनिवार को हुई विशेष बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. बैठक की जानकारी देते हुए अध्यक्ष लालमुनी पुरती ने बताया कि चाईबासा शहर में जिला परिषद शॉपिंग मॉल व विवाह मंडप का भी निर्माण करेगी, ताकि इससे भी जिला परिषद की आय में बढ़ोतरी हो सके. इन दोनों चीजों का निर्माण पुराने डीआरडीए भवन के पास किया जायेगा.
इसके अतिरिक्त यहां कर्मचारियों के लिए आवास भी बनवाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि परिषद के संचालन के लिए मासिक पांच लाख रुपये की जरूरत है, जिससे जिला परिषद के सभी कार्य सही रूप से हो पायेंगे.
हर गांव में होगी पेयजल की व्यवस्था
जिला परिषद प्रत्येक गांव में पेयजल की व्यवस्था करने जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक गांव की सड़कें बिजली से रौशन होंगी तथा सभी गांवों में सामुदायिक शौचायलों का भी निर्माण किया जायेगा. बैठक में इसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी है.
इसके लिए सभी सदस्यों से जनाकांक्षा के हिसाब से योजनाएं मांगी गयी हैं. इसी बैठक में सदस्यों को योजनाएं सौंपनी थी, लेकिन कई सदस्य ऐसा नहीं कर पाये हैं. बैठक में डीडीसी चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप, जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचु, जिप सदस्य दिनेश चंद्र नंदी, सानगी बानरा समेत अन्य जिप सदस्य व प्रमुख उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement