चक्रधरपुर : रेलवे कॉलोनी केयर कमेटी की रिपोर्ट पर चक्रधरपुर के लोको व पोटरखोली के चहुमुंखी विकास के लिए 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसकी स्वीकृति दक्षिण पूर्व रेलवे ने दी है. दिसंबर माह से काम भी शुरू कर दिया जायेगा. अभियंत्रण विभाग के अनुसार योजना के तहत रेलवे कॉलोनी का विकास कार्य होना है.
इसके लिए जोनल फंड की दूसरी किस्त लोको व पोटरखोली पर खर्च किया जायेगा. इसमें 25 से 30 रेल र्क्वाटरों की मरम्मत, शेड, सड़क व कूड़ादान आदि शामिल है. इसके लिए र्क्वाटरों को मरम्मत के लिए चिह्नित कर रिपोर्ट को दपू रेलवे जोनल मुख्यालय भेजा गया था.