गोइलकेरा : जमीन विवाद के कारण भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी चाची की हत्या कर दी और लाश को छुपा दिया. घटना कुईड़ा पंचायत अंतर्गत गोटांबा गांव के तोड़ंगसाई टोले की है. गांव के ओयवेन कोड़ाह की पत्नी नामसी कोड़ाह (45 वर्ष) की रविवार की रात घर से उठाकर हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद शव को छुपा दिए जाने के कारण घटना की पूर्ण जानकारी नहीं मिल पा रही है. जानकारी के अनुसार, ओयवेन कोड़ाह रविवार की शाम करीब 4 बजे अपनी बेटी के ससुराल उसी गांव में गोटांबा गये हुए थे. रात करीब आठ बजे जब घर लौटे, तो उन्होंने पत्नी को नदारद पाया.
साथ ही घर में खून के छींटे देखे. डर से ओयवेन वापस अपनी बेटी के घर चले गये. सोमवार की सुबह पुलिस को ग्रामीण मुंडा ने जानकारी दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची तथा खून के धब्बे को देखा. लेकिन लाश का पता नहीं चल सका. पति ओयवेन ने हत्या के पीछे अपने भतीजे डिबर कोड़ाह, जयराम कोड़ाह, नारंगा कोड़ाह व बासु कायम का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया है. पुलिस ने शक के आधार पर चारों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा लाश की खोजबीन कर रही है.