10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काकुइता मवि में पुस्तकालय प्रबंध समिति गठित

जगन्नाथपुर : मोंगरा पंचायत के काकुइता मध्य विद्यालय में ग्रामसभा अध्यक्ष सह मुंडा गुरुचरण सिंकू की अध्यक्षता में शनिवार को अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति व कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों की हुई बैठक में पुस्तकालय प्रबंधन समिति (एलएमसी) का गठन किया गया. एस्पायर संस्था की पहल पर गठित समिति में कक्षा 8 की […]

जगन्नाथपुर : मोंगरा पंचायत के काकुइता मध्य विद्यालय में ग्रामसभा अध्यक्ष सह मुंडा गुरुचरण सिंकू की अध्यक्षता में शनिवार को अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति व कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों की हुई बैठक में पुस्तकालय प्रबंधन समिति (एलएमसी) का गठन किया गया. एस्पायर संस्था की पहल पर गठित समिति में कक्षा 8 की छात्रा पूनम सिंकू को अध्यक्ष,

कक्षा 7 के गुरुचरण सिंकू को उपाध्यक्ष, प्रधानाध्यापिका नमिता पिंगुवा को सचिव, सहायक शिक्षक मनेश्वर पुरती को सहसचिव तथा सदस्य के रूप में कक्षा 6 के अभिषेक सिंकू, कक्षा 7 के जुटिया सिंकू, कक्षा 6 की सुखमति सिंकू, कक्षा 8 की सीमा हेंब्रम, विधालय प्रबंधन समिति के उपाअध्यक्ष गंगाराम सिंकू, संयोजिका चांदमनी सिंकू, एस्पायर सीएम बिनोद सिंकू को चुना गया.

बैठक में ग्रामसभा सचिव सुरेंद्र सिंकू, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मार्शल सिंकू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विपिन हेंब्रम, पूर्व मुंडा शुभनाथ सिंकू, शिक्षिका मंजू सिंकू, एस्पायर कार्यकर्ता बी गोप, सिसिलिया सिंकू तथा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें