टेबो थाना अंतर्गत सियांकेल गांव की घटना, कुएं से मिला शव
Advertisement
डायन-बिसाही के संदेह में हत्या, दो गिरफ्तार
टेबो थाना अंतर्गत सियांकेल गांव की घटना, कुएं से मिला शव चक्रधरपुर : डायन के संदेह में टेबो थाना अंतर्गत सियांकेल गांव के अच्छु पुरती (65) की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में शामिल ग्रामीण मुंडा राम पुरती व मृतक के रिश्तेदार बासु पुरती को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या में […]
चक्रधरपुर : डायन के संदेह में टेबो थाना अंतर्गत सियांकेल गांव के अच्छु पुरती (65) की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में शामिल ग्रामीण मुंडा राम पुरती व मृतक के रिश्तेदार बासु पुरती को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व डंडा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. डीएसपी सकलदेव राम ने संवाददाता सम्मेलन कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि अच्छु पुरती की हत्या 10 सितंबर की रात ग्रामीण मुंडा राम पुरती व बासु पुरती ने धारदार हथियार से की थी.
हत्या के उपरांत साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को मवि सियांकेल के समीप स्थित कुआं में डाल दिया.
दोनों आरोपी ने हत्या करने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि अच्छु झाड़ फूंक का काम करता था. दोनों ने कहा कि लगातार परिवार के सदस्यों ती मौत होने लगी. मौत के पीछे अच्छु पुरती का हाथ होने का शक था. इसलिए अच्छु की हत्या कर दी. ग्रामीणों ने 11 सितंबर की शाम अच्छु के शव को कुआं में देखा. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए राम पुरती व बासु पुरती को गिरफ्तार कर लिया है. टेबो थाना प्रभारी विकास कुमार शर्मा, एएसआइ चंदा उरांव, रविंद्र सिंह व सर्किल इंस्पेक्टर अंजनी कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने अनुसंधान कर एक सप्ताह के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. अच्छु झाड़ फूंक करता था. डायन भूत के संदेह में इसकी हत्या की गयी.
हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व डंडा को भी पुलिस ने किया बरामद
आठ लोगों की मौत का जिम्मेवार मानते थे अच्छु को
राम पुरती के परिवार में बेटा-बेटी व मां-बाप समेत पांच लोगों की मौत तथा बासु पुरती के घर में लगातार तीन लोगों की मौत हुई थी. इन दोनों को संदेह था कि इनके परिवार में जिसकी मौत हुई, उसका जिम्मेवार अच्छु पुरती है. डायन विद्या कर इन दोनों के परिवार के सभी लोगों को अच्छु ने मारा है. यह सोच कर दोनों ने अच्छु की हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement