चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर सकते हैं. राजभवन तथा विवि प्रशासन के बीच समारोह के अतिथि को लेकर लगभग अंतिम सहमति बन गयी है. विवि प्रशासन के आला अधिकारियों की माने तो राजभवन ने समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री को आमंत्रित करने की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है.
हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी घोषणा नहीं की गयी है. विवि का दीक्षांत समारोह आगामी नवंबर माह में प्रस्तावित है. इससे पहले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को आमंत्रित करने के लिए विवि स्तर पर सहमति बनी थी. लेकिन समय की कमी के कारण मानव संसाधन विकास मंत्री का कार्यक्रम तय नहीं हो सका. ऐसे में आदिवासी समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पड़ोसी राज्य ओड़िशा के बड़े आदिवासी चेहरे एवं सीमावर्ती सुंदरगढ़ जिले के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनजातीय कार्य जुएल उरांव को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने पर सहमति बनी है.