चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना अंतर्गत सिंयाकेल गांव निवासी 65 वर्षीय अच्चु पुरती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को मवि सिंयाकेल के पीछे स्थित कुएं में फेंक दिया गया. घटना दस सितंबर की बतायी जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
Advertisement
हथियार से काट डाला वृद्ध को, कुएं में तैरता मिला शव
चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना अंतर्गत सिंयाकेल गांव निवासी 65 वर्षीय अच्चु पुरती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को मवि सिंयाकेल के पीछे स्थित कुएं में फेंक दिया गया. घटना दस सितंबर की बतायी जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का […]
जानकारी के मुताबिक 10 सितंबर की रात करीब 10 बजे अच्चु घर से यह बोल कर निकला कि वह हड़िया पीने जा रहा है. इसके बाद रात भर घर नहीं लौटा. पत्नी दयाली पुरती रात भर पति अच्चु का इंतजार करती रही. 11 सितंबर की अहले सुबह दयाली पति की खोजबीन करने निकली. इसके बाद अपने बेटा कोडेयांग पुरती व गांव वालों को इसकी सूचना दी. बेटा कोडेयांग मां-बाप से अलग हाड़ीपीड़ी गांव में रहता है. खबर मिलने के बाद बेटा कोडेयांग सियांकेल गांव पहुंचा. ग्रामीणों की मदद से दिन भर खोजबीन करने के दौरान सोमवार की शाम करीब पांच बजे मवि सियांकेल के पीछे स्थित कुआं में अच्चु का शव पाया गया.
शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने टेबो पुलिस को सूचना दी. 12 सितंबर को पुलिस घटना स्थल पहुंची. पुलिस ने कुएं से शव निकाल कर कब्जे में लिया. इसके बाद मामले की छानबीन में जुट गयी. शव के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में धार हथियार के गहरे निशान मिले हैं. बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव काे परिजनों को सौंप दिया.
पिता से किसी की नहीं थी दुश्मनी : कोडेयांग
मृतक के पुत्र कोडेयांग पुरती ने कहा कि पिता से किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी. वे अपनी पत्नी के साथ दूसरे गांव में रहते थे. पिता के घर से लापता होने की खबर मिलने के बाद खोजबीन करने सियांकेल गांव आया. पिता का शव कुआं में मिला. पिता की हत्या की गयी है. सिर पर कुल्हाड़ी से काटा गया है. हत्या किसने और क्यों की, यह बताना मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement